त्रिपुरा में 4 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 मार्च 2014

त्रिपुरा में 4 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया


militant surrender in tripura
बांग्लादेश से भाग कर आए चार उग्रवादियों ने त्रिपुरा में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, "नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के चार उग्रवादियों ने उत्तर त्रिपुरा के कंचनपुर में शुक्रवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष अपने गोला बारूद और हथियार डाल दिए।"

उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा और कुछ महत्वपूर्ण गुप्त दस्तावेज भी सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं खुफिया पुलिस के अधिकारी उग्रवादियों से पूछताछ कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनएलएफटी एवं एक अन्य चरमपंथी संगठन ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स को 1997 में प्रतिबंधित कर दिया था।

पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक, दोनोंे प्रतिबंधित संगठनों ने दूसरे चरमपंथी संगठनों के साथ मिलकर बांग्लादेश में ठिकाना बना लिया है और उन्हें इस क्षेत्र के अलगाववादियों से सहयोग और समर्थन मिलता है। चरमपंथी संगठन त्रिपुरा को भारत से आजाद करने की मांग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: