दंगे भड़काने के आरोप में आप' नेता आशुतोष और शाजिया पर केस दर्ज, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2014

दंगे भड़काने के आरोप में आप' नेता आशुतोष और शाजिया पर केस दर्ज,

चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनावों की घोषणा की और उसके कुछ ही घंटों के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। झड़प की वजह गुजरात में केजरीवाल के काफिले को रोका जाना था, जिसके बाद सबसे पहले दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर हिंसक झड़प हुई। कुर्सियां चलीं, पत्थरबाजी हुई और पुलिस को वॉटर कैनन भी चलानी पड़ी।

दिल्ली पुलिस ने इस झड़प को लेकर आप पार्टी के नेता आशुतोष और शाजिया इल्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर दंगा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाने के मामले दर्ज किए गए हैं। इन झड़पों को लेकर 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 14 को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच आशुतोष ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से केवल आप कार्यकर्ताओं पर ही कार्रवाई की गई है और बीजेपी नेताओें पर नरमी बरती जा रही है।

बुधवार दोपहर से शुरू हुआ यह घटनाक्रम रात तक चला और फिर अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आए। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की और वादा किया कि उनकी पार्टी आज से कोई प्रदर्शन नहीं करेगी। केजरीवाल ने  कहा कि अगर उनकी पार्टी से कोई गलती हो गई हो तो वह सबसे माफी मांगते हैं।

1 टिप्पणी:

vidyashankar rai ने कहा…

कल काफी दु:ख हुआ जब बीजेपी के खिलाफ उसी के हथकंडे अपनाते हुए आआपा को देखा.. बीजेपी वाले पहले से ही उग्र विरोंधों के मामले में बदनाम रहे हैं लेकिन आआपा उनसे किसी मामले में कम नहीं है... लेकिन इन सबमें सर्वाधिक दु:ख और ग्लानि मुझे महात्मा गांधी के पोते राजगोपाल गांधी को देखकर हुआ जब वो हुडदंगियों को रोकने की जगह खड़े होकर पत्थरबाजी का आनंद उठाते रहे.. मेरा मानना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए..उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा..