भारतीय वायुसेना तिरुमाला के सेशाचलम वन में लगी आग को बुझाएगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 मार्च 2014

भारतीय वायुसेना तिरुमाला के सेशाचलम वन में लगी आग को बुझाएगी

तिरुमाला के सेशाचलम वन में पिछले तीन दिनों से लगी आग को बुझाने के अभियान में वायु सेना भी गुरुवार को शामिल होगी। इसके लिए वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर और सेना के 100 जवान रवाना होंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नौसेना का एक हेलीकॉप्टर पहले ही रेनिंगनुटा हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है, जहां से उसने आग की स्थिति का जायजा लिया। जिस जंगल में आग लगी है वह तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित बालाजी मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने कहा कि सी130 विमान को भी आग बुझाने के काम में लगाया जाएगा, जिसे आग बुझाने के लिए रासायनिक छिड़काव में विशेषज्ञता हासिल है। सेना के करीब 100 जवान आग बुझाने में पहले से जुटे अन्य विभागों के कर्मियों का साथ देंगे। इस आग से 5,000 हेक्टेयर से अधिक का वनक्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। नेल्लोर जिले से नौसेना के कुछ जवान भी यहां पहले ही पहुंच चुके हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पी.के. मोहंती ने का कि वन विभाग के महानिदेशक और अग्नि सेवा के महानिदेशक भी दिल्ली से गुरुवार को तिरुमाला पहुंच रहे हैं। इस बीच, बालाजी मंदिर का संचालन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने एहतियात के तौर पर तिरुमाला पहाडियों की ओर आने वाले दोनों पैदल मार्गो को बंद कर दिया है। आग बुझाने के काम में फिलहाल वन विभाग, अग्निशमन सेवा, पुलिस तथा अन्य विभागों के 1,000 से अधिक कर्मी लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: