आमचुनाव की घोषणा के बाद लालू के राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। बिहार की 40 सीटों में से राजद 27 सीटों पर जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राकंपा को एक सीट दी गई है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होने कहा कि गठबंधन के बाद बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों से डटकर मुकाबला किया जाएगा। लालू ने कहा कि आज सांप्रदायिक शक्तियों से देश की एकता और अखंडता को खतरा है, इसलिए सभी दलों को एकजुट होना आवश्यक है। लालू ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना उनकी भूल थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के हिस्से में सासाराम, किशनगंज, औरंगाबाद, सुपौल, हाजीपुर, पूर्णिया, पटना साहेब, नालंदा, समस्तीपुर, बाल्मीकीनगर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीटें आई हैं जबकि राकांपा के उम्मीदवार कटिहार सीट से भाग्य आजमाएंगे।
गया में एक सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी दो दिनों के भीतर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी। 2004 के चुनाव में कांग्रेस-राजद-लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 29 सीटों पर कब्जा किया था। लेकिन 2009 में अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण राजद को चार, कांग्रेस को दो सीटें मिली और रामविलास पासवान नीत लोजपा का खाता भी नहीं खुल पाया। लोजपा ने हाल ही में इस बार के चुनाव में भाजपा नीत राजग के घटक के रूप में उतरने का फैसला लिया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें