मायावती ने की यूपी की 80 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, 19 मुस्लिम उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 मार्च 2014

मायावती ने की यूपी की 80 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, 19 मुस्लिम उम्मीदवार

 बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्‍तर प्रदेश की सभी 80 सीटों से अपने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी। मायावती ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्‍य की 80 सीटों में से 15 सीटों पर पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 19 सीटों पर मुस्लिम उम्‍मीदवारों, 21 पर ब्राह्मणों और 8 सीटों से क्षत्रियों को उम्‍मीदवार बनाया गया है। 

मायावती ने कहा कि टिकट बंटवारे के दौरान हमने सर्वजन का ख्‍याल रखा है और बाकी पार्टियों की तरह हम टुकड़ों में नहीं बल्कि एक साथ राज्‍य की सभी सीटों से उम्‍मीदवारों के नामों का एलान कर रहे हैं।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि हम कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को सत्‍ता में आने से रोकेंगे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हर स्‍तर पर असफल रही है और हम केंद्र में एनडीए या फिर यूपीए की सरकार नहीं बनने देंगे। मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी और मुलायम दोनों पूर्वांचल से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं क्‍योंकि दोनों के बीच गुपचुप तरीके से सहमति हुई है। बीएसपी चीफ ने कहा कि मोदी को वाराणसी से चुनाव लड़वाकर बीजेपी सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना चाहती है।


कोई टिप्पणी नहीं: