नरेन्द्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 मार्च 2014

नरेन्द्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे

 बीजेपी ने अपनी बहुप्रतीक्षित चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और बुजुर्ग नेता मुरली मनोहर जोशी जैसी दिग्गजों के नाम हैं। आखिरकार वही हुआ जिसकी संभावना जताई जा रही थी, मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और यहां के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी कानपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। राजनाथ सिंह ने भी अपनी सीट बदल ली है, वह गाजियाबाद को छोड़कर लखनऊ से उम्मीदवार होंगे। साथ ही बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के अलावा बीजेपी की चौथी लिस्ट में दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के सारे उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, बागपत से मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह, कैराना से हुकुम सिंह, गौतमबुद्धनगर से शहर के विधायक और मशहूर डॉक्टर महेश शर्मा और एटा से राजबीर सिंह, झांसी से उमा भारती उम्मीदवार बनाए गए हैं। देवरिया से कलराज मिश्र, झांसी से उमा भारती, पीलीभीत से मेनका गांधी और सुल्तानपुर से वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है।

वाराणसी और लखनऊ की सीटों को लेकर फंसे पेच की वजह उत्तर प्रदेश से बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट 13 मार्च को जारी नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि जोशी और लखनऊ के मौजूदा सांसद लालजी टंडन अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि लालजी टंडन को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया गया है, जबकि जोशी से जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह किसी सीट के लिए परेशान नहीं हैं, लेकिन हर बात तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने अपनी सीट बदलने के लिए हामी भर दी और मोदी का वाराणसी से लड़ने का रास्ता साफ हो गया।