मोदी से 16 सवालों के जवाब लेने जा रहे केजरीवाल को पुलिस ने रोका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 मार्च 2014

मोदी से 16 सवालों के जवाब लेने जा रहे केजरीवाल को पुलिस ने रोका

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुजरात में और पार्टी की नेता परवीन अमानुल्लाह के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। केजरीवाल आजकल गुजरात दौरे पर हैं। शुक्रवार को उनके दौरे का तीसरा दिन है। गुरुवार को कच्‍छ के गांधीधाम में बिना इजाजत लाउडस्‍पीकर के जरिए भाषण देने के आरोप में केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन्‍हें समन भेजा जा सकता है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नेताओं को सभा में लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल करने के लिए स्‍थानीय प्रशासन से इजाजत लेनी होती है। 

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार देर रात अहमदाबाद पुलिस को चकमा दे दिया। गायब हो गए। वाकया केजरीवाल के काफिले के अहमदाबाद में दाखिल होने के बाद का है। उस समय अहमदाबाद जिले की विरमगाम पुलिस का दल उनके साथ था। केजरीवाल कच्छ से अहमदाबाद लौट रहे थे। सरखेज चौराहे से पहले ही उनका काफिला रिंगरोड की ओर मुड़ गया। पुलिस भी पीछे चल दी। कुछ दूर जाने पर काफिला ठहरा। पुलिस ने पूर्व विधायक और आप नेता डॉ. कनूभाई कलसरिया की कार रुकवा कर पूछा कि केजरीवाल कहां हैं? पर केजरीवाल इससे पहले ही कलसरिया की कार से उतर गए थे। पुलिस यह मान कर पीछे-पीछे चलती रही कि केजरीवाल कलसरिया की कार में बैठे हैं। पुलिस ने कार चालक अनिरुद्ध सिंह जडेजा से पूछताछ की। लेकिन उन्होंने कुछ ठोस जानकारी नहीं दी। 

गुजरात दौरे के पहले दिन, बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों का एलान होने के कुछ ही देर बाद भी केजरीवाल फंसे थे। कई गाड़‍ियों के काफिले में बिना इजाजत रोड शो करने के आरोप में उन्‍हें रोका गया था, जिसके बाद उनके समर्थकों ने दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था और आप-भाजपा कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हुई थी। इस हिंसा के मामले में भी 'आप' के 33 कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। गुरुवार को इस मामले में आरोपी आशुतोष और शाजिया इल्‍मी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने भी ले गई थी। आज इस मामले में पुलिस 'आप' के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर सकती है। उन पपर प्रदर्शन के दौरान पानी की बौछार करने वाली गाड़ी पर चढ़ने का आरोप है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपने रोड शो के दौरान चुनाव आचार संहिता तोड़ी है। चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने मीडिया से बताया कि कानून को कड़ाई से देखेंगे तो केजरीवाल ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बिना इजाजत उनके द्वारा रोड शो करना सही नहीं था। बुधवार शाम गुजरात पुलिस ने केजरीवाल का रोड शो रोक दिया था। 

दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर हिंसक प्रदर्शन को लेकर चुनाव आयोग ने 'आप' के खिलाफ सख्ती दिखाई है। आयोग ने पार्टी को नोटिस भेज कर पूछा है कि क्यों न उसकी मान्यता रद्द कर दी जाए। जवाब देने के लिए शुक्रवार तीन बजे तक का वक्त दिया है। आयोग ने अपनी चिट्ठी में पूछा है कि 'आप' ने बिना अनुमति लिए भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन क्यों किया? इससे पहले भाजपा नेताओं ने 'आप' के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

पटना में आम आदमी पार्टी की नेता परवीन अमानुल्‍लाह पर बिना अनुमति के पुनपुन बिजली ऑफिस में प्रदर्शन करने के आरोप में उनके साथ-साथ पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ स्थानीय थाने में धारा 188 व 143 और लाउडस्पीकर एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


कोई टिप्पणी नहीं: