बॉलीवुड मे अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बॉलन प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड जीतना चाहती हैं। विद्या को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए लगभग दो दशक हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने अपने विविधतापूर्ण अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। विद्या को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह अब ऑस्कर भी जीतने की ख्वाहिश रखती हैं।
विद्या ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने कभी पहले नहीं सोचा था कि मुझे पदमश्री मिलेगा। मैंने ऑस्कर जीतने के बारे में भी कभी नहीं सोचा है। अगर मुझे इसी तरह अच्छी फिल्मों में काम करने के अवसर मिलते रहे तो ऑस्कर भी दूर नहीं है। मुझे अपनी फिल्मों के लिए जिस तरह से लोगों का प्यार मिल रहा है उससे बेहद खुश हूं। विद्या की अभी हाल ही में शादी के साइड इफेक्टस रिलीज हुई है। उनकी आने वाली फिल्मों में बॉबी जासूस प्रमुख है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें