बिहार में मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से, तैयारी पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 मार्च 2014

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से, तैयारी पूरी


bihar matric exam
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में गुरुवार से दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा प्रारंभ होगी। समिति द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 14 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है वे समिति की साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए राज्यभर में 1158 केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष 13़ 38 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 13 मार्च तक चलेगा। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन के लिए तथा परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए पटना में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो चौबीस घंटे काम करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: