मध्य प्रदेश में करोड़पति टाइमकीपर के घर पर छापा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 मार्च 2014

मध्य प्रदेश में करोड़पति टाइमकीपर के घर पर छापा

billionaire timekeeper
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त के छापे में लोकनिर्माण विभाग के 'समयपाल' (टाइमकीपर) के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। तृतीय श्रेणी इस कर्मचारी के पास 14 मकान और 20 एकड़ जमीन है। लोकायुक्त पुलिस के दल ने शुक्रवार सुबह समयपाल गुरु कृपाल सिंह के तिलकनगर स्थित घर पर छापा मारा। सिंह के आवास से 12 लाख रुपये की नकदी के अलावा 30 लाख रुपये से ज्यादा की जमानिधि मिली है। साथ ही 14 जगहों पर मकान होने और 11 जगहों पर 20 एकड़ कृषि योग्य जमीन होने के भी दस्तावेज मिले हैं।

लोकायुक्त के अनुसार, सिंह के यहां छापे में हथियार, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा वाहन और विदेशी शराब भी मिली है। कुल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है। सिंह का एक बैंक लॉकर भी है, जिसे लोकायुक्त खोलेंगे। लोकायुक्त के मुताबिक, सिंह की भर्ती चौकीदार के पद पर हुई थी और अब वह टाइमकीपर के पद पर है। यह चतुर्थ श्रेणी का पद है। वह 25 वर्ष से सेवा में है। सेवा में रहने से लेकर अब तक उसकी पूरी आय बमुश्किल 15-20 लाख रुपये के बीच ही होगी।

इस मामले में टाइमकीपर सिंह का कहना है कि उसके पास जो संपत्ति है वह पैतृक है। उसके पिता सेना में कैप्टन थे। बताया गया कि सुबह जब लोकायुक्त का दल गुरु कृपाल के घर पहुंचा तो उसे दरवाजा खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

कोई टिप्पणी नहीं: