छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 मार्च 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

संघ के पथ संचलन में स्वयंसेवकों पर बरसे फूल
  • देर शाम हुआ महाकौशल प्रांत प्रचारक का उद्बोधन छतरपुर।

chhatarpur news
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिन्दू नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा एवं संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के जन्म दिन के अवसर पर आज नगर में विशाल पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में गणवेशधारी स्व्यंसेवक उत्कृष्ट विद्यालय के  खेल मैदान सेदोपहर बाद बैंड की धुन पर कतारबद्ध होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकले। रास्ते में स्वयंसेवकों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका पर परागत तरीके से नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। यह पथ संचलन देर शाम समारोह स्थल पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम में तब्दील हो गया, जिसे मु य वक्ता के रूप में महाकौशल प्रांत के प्रचारक राजकुमार मटाले एवं महंत योगी देवनाथ ने संबोधित किया।

संघ के जिला प्रचार प्रमुख दिनेश तिवारी ने बताया कि पथ संचलन में जिले भर से करीब 2 हजार स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन में संघ के महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक राजकुमार मटाले, विभाग संघ चालक राजेंद्र चतुर्वेदी, विभाग कार्यवाह भालचंद्र नातू, विभाग प्रचारक पवन कुमार तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हुए। वहीं मु य समारोह मंचीय कार्यक्रम में सरदार प्यारा सिंह, विधायक ललिता यादव, मानवेन्द्र सिंह, आरडी प्रजापति, अर्चना सिंह सहित अनेक विशिष्ठजन शामिल हुए। उत्कृष्ट विद्यालय से दोपहर बाद प्रारंभ हुए पथ संचलन में स्वयंसेवक गणवेश पहनकर कतार से चल रहे थे। कतार में चल रहे स्वयंसेवकों पर रास्ते में नगर के सैकड़ों नागरिकों ने फूल बरसाकर उनका पर परागत तरीके से स्वागत किया। छत्रसाल चौराहा पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने पुष्पवर्षा की। यह पथ संचलन उत्कृष्ट विद्यालय से छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैण्ड, हटवारा, चौक बाजार, महल होते हुए वापिस उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर सभा में बदल गया। सभा में प्रांत प्रचारक राजकुमार मटाले ने अपना उद्बोधन दिया। विदित हो कि विगत कई वर्षों से वर्ष प्रतिपदा दिवस पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिए जाने के लिए संघ की क्षेत्रीय इकाई ने विशेष तैयारियां कर रखी थीं। आयोजन स्थल के अलावा नगर के कई क्षेत्रों में भगवाध्वज फहराए गए थे।

खनिज पट्टा धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी  

छतरपुर/30 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले में स्थित विभिन्न खनिज खदानों के पट्टाधारक व्यक्तियों द्वारा डेड रेंट, राॅयल्टी, सतही किराया, मासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक विवरणियां जमा न करने, सीमा चिन्हों व खदान का विवरण दर्शाने वाले बोर्ड नहीं लगाने, कर निर्धारण न कराने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी देने सहित अन्य नियमों, शर्तों एवं अनुबंध पत्र के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं, साथ ही 24 प्रतिशत् ब्याज सहित देय राशि सूचना प्राप्ति से 30 दिवस के भीतर खनिज मुख्य शीर्ष 0853 अलौह खनन तथा धातुकर्म उद्योग 800 अन्य प्राप्तियां-लघु शीर्ष 0278 बड़े खनिजों से प्राप्तियां अर्थदण्ड एवं राजसात कारणों सहित में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है, इसके अलावा कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित पट्टाधारी व्यक्तियों से पूछा गया है कि क्यों न आपको स्वीकृत उत्खनन पट्टा निरस्त कर दिया जाये। नोटिस का जवाब 22 अप्रैल 2014 को कलेक्टर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर देना होगा। समुचित कारण दर्शाने में असफल रहने पर म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30-26 के तहत पट्टा निरस्त कर दिया जायेगा, साथ ही प्रतिभूति राशि जप्त करने अथवा वार्षिक अनिवार्य भाटक की रकम से 4 गुना अधिक की शास्ति अधिरोपित की जायेगी, जिसके लिये स्वयं पट्टादार जिम्मेदार होगा। जिन पट्टाधारी व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के साथ ही निर्धारित देय राशि जमा करना है, उनमें सुनील जैन तनय स्व0 बालचंद्र जैन निवासी नौगांव को 2 लाख 86 हजार 300 रूपये, श्री बालाजी स्टोन मिल, गांधी नगर महोबा को 2 लाख 20 हजार रूपये, शिव विजय सिंह तनय नवाब सिंह निवासी ग्राम पहरा जनपद महोबा को 95 हजार 68 रूपये, मे0 गोल्डन स्टोंस, जवाहर रोड नौगांव को 1 लाख 43 हजार 150 रूपये, विनोद कुमार अग्रवाल तनय रमेश चंद्र अग्रवाल निवासी हरिहर रोड, हरपालपुर को 2 लाख 86 हजार 300 रूपये, नृपत कुमार अहिरवार तनय रजवा प्रसाद अहिरवार निवासी जुझारनगर-बारीगढ़ को 1 लाख 6 हजार 399 रूपये, अमित आर्या तनय जी बी आर्या निवासी रामाजी पुरम्, धनिया मारी पुल के सामने जनपद लखनउ को 2 लाख 13 हजार 933 रूपये तथा जगदीश पाठक तनय तुलसीदास पाठक निवासी खजुराहो को 2 लाख 40 हजार रूपये जमा कराना होंगे।             

ईव्हीएम मशीनों में कैण्डसेट का कार्य 4 अप्रैल से

छतरपुर/30 मार्च/लोक सभा निर्वाचन 2014 के तहत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैण्डसेट कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने दल गठित किये हैं। कैण्डसेट का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में 4 से 6 अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। कैण्डसेट कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। महाराजपुर एवं चंदला विधानसभा हेतु कैण्डसेट कार्य 4 अप्रैल को, राजनगर एवं छतरपुर हेतु 5 अप्रैल को तथा बिजावर एवं बड़ामलहरा हेतु 6 अप्रैल को कैण्डसेट का कार्य किया जायेगा। इस संबंध में 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है।  

आबकारी विभाग द्वारा 28 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

छतरपुर/30 मार्च/आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 95 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान 100 लीटर बल्क मदिरा जप्त कर 28 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इसके अलावा सूचनाओं के आधार पर 67 अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई, किंतु किसी भी प्रकार की मदिरा प्राप्त नहीं हुयी। सहायक अबाकारी आयुक्त पी एल राकेश के नेतृत्व में गठित दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम एस बघेल एवं जी एस धुंध, आबकारी उप निरीक्षक महादेव सोलंकी, अजय वर्मा एवं रमेश द्विवेदी शामिल रहे।  

स्वीप प्लान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

chhatarpur map
छतरपुर/30 मार्च/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत् दिनों स्वीप प्लान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन तहसील सभागार बिजावर में एसडीएम बी के पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, लोकसभा चुनाव में शत्-प्रतिशत् मतदान कराने के लिये लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। परिक्षेत्र स्तर पर बैठक तथा रैली के आयोजन की कार्यवाही परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को करने के लिये कहा गया। परियोजना के अधीन आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों में बैनर, नारे लिखवाना, गृह भेंट, मंगल दिवस में लोगों को शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बिजावर परियोजना कार्यालय के परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहीं।  

जप्त मोटरसाईकिल की नीलामी के निर्देश

छतरपुर/30 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 क 2 के अंतर्गत अवैध मदिरा परिवहन के दौरान जप्तशुदा बजाज डिस्कवर बाइक क्रमांक एम पी 16 एम एफ 5188 को शासन हित में राजसात करने के पश्चात् वाहन नीलामी कराने के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त को दिये हैं। विधिवत् नीलामी पश्चात् प्राप्त राशि को शासकीय कोष में जमा कराना होगा। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी चंदला द्वारा विगत् 12 दिसंबर 2012 को ग्राम बंजारी लसगरहा रोड पर शिवचरन तनय गोरे लाल पटेल निवासी बसंतपुर थाना लौंड़ी को बाइक द्वारा 63 लीटर मदिरा अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया था। थाना प्रभारी द्वारा अपराध क्रमांक 129/2012 दर्ज कर जप्तशुदा वाहन को राजसात किये जाने की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रेषित करने तथा अनावेदक शिवचरण द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद ढंग से न दे पाने के कारण उक्त कार्यवाही की गई है। 

सामान्य तथा व्यय प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर

छतरपुर/30 मार्च/लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों के म¨बाइल नंबर जनसामान्य के लिये जारी किये हैं। टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के  सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन का म¨बाइल नंबर 9435103675 है। दम¨ह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री आर.एच. ग¨नमइ का म¨बाइल नंबर 9479821003, खजुराह¨ संसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती पी. भारती का म¨बाइल नंबर 09925151401 रहेगा। इसी प्रकार टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री जसप्रीत सिंह सुखीजा का म¨बाइल नंबर 09888217370 है। दम¨ह संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री मूल चंद्र वर्मा का म¨बाइल नंबर 09679900990, खजुराह¨ संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री कपिल राज का म¨बाइल नंबर 09930801585 रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: