टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 मार्च 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

लोकसभा निर्वाचन - 2014 : सभी राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें 
  • अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं को निर्वाचन नियमांे की दी जानकारी 
  • निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में स्टेन्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न

tikamgarh map
टीकमगढ़, 30 मार्च 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार नाम वापिसी के समापन एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों कें आवंटन के बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने उनसे आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का अनुर¨ध किया है। डाॅ0 खाडे ने कहा कि सभी राजनैतिक दल अ©र उनके उम्मीदवार¨ं तथा सभी संबंधितों क¨ इसका पालन करना चाहिये। इसके साथ ही सम्पत्ति निरूपण अधिनियम का पालन भी सख्ती से करना ह¨गा। उन्होंने कहा कि क¨ई भी दल, व्यक्ति बिना अनुमति के रैली, सभाएँ, जुलूस इत्यादि आय¨जित नहीं करें। उन्हें सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही आय¨जन करने ह¨ंगे। इस अवसर पर टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन उपस्थित रहे। डाॅ0 खाडे ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार से संबंधित सभी अनुमतियां प्रदान करने हेतु सिंगल विन्डो स्थापित कराई गई है। अनुमति लेने संबंधी आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त किये जायेंगे और इसके लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह बनाये गये हैं। राजनैतिक दलों से अपील की गई कि वे 24 घण्टे पूर्व आवेदन जरूर दें। इसके अतिरिक्त विधानसभा स्तर पर भी अनुमति प्राप्त करने संबंधी आवेदन संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी प्राप्त करेगे। निर्वाचन के प्रचार के लिये होर्डिग, बेनर व झण्डे लगाये जाने की वीडियोग्राफी होगी और सभी व्यय निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा। प्रचार के लिये मुद्रित सामग्री में प्रिंटलाईन होना आवश्यक होगा। प्रकाशन की संख्या, प्रकाशन का नाम और मूल्य अंकित करना अनिवार्य होगा । प्रत्येक अभ्यर्थी को स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से नियत तिथि को निर्वाचन व्यय प्रस्तुत करना होगा। बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों को आचार संहिता के साथ निर्वाचन व्यय संबंधी जानकारी दी गई । साथ ही निर्वाचन संबंधी अपराधों की शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने के प्रति आश्वस्त किया गया।

पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहे 
डाॅ0 खाडे ने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहें तथा इस संबंध में आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने बताया कि पेड-न्यूज की माॅनीटरिंग के लिये जिले में एमसीएमसी गठित की गई है। राजनैतिक दल¨ं क¨ भी पेड-न्यूज के मामले में स्व-नियंत्रण करना ह¨गा। उन्ह¨ंने राजनैतिक दल¨ं से इस बार मतदान का अधिकाधिक प्रतिशत बढ़ाने के लिये सहय¨ग का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिय प्रचार-प्रसार हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली राजनैतिक दल¨ं के लिये उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मतदान के एक सप्ताह पहले ही समस्त मतदान केन्द्र में पेयजल, छाया, बिजली, रेम्प की व्यवस्था रहेगी। जिले में चुनाव के द©रान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। डाॅ0 खाडे ने बताया कि राजनैतिक दल अ©र व्यक्तिय¨ं क¨ एक-दूसरे पर व्यक्तिगत लांछन लगाने से भी बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आचरण संहिता के संबंध में आय¨ग ने निर्वाचन घ¨षणा-पत्र¨ं के संबंध में नये दिशा-निर्देश दिये हैं। घ¨षणा-पत्र जारी करते समय राजनैतिक दल अ©र अभ्यर्थी क¨ जिन बात¨ं का ध्यान रखना ह¨गा, उनमें निर्वाचन घ¨षणा-पत्र में ऐसी क¨ई बात नहीं ह¨गी ज¨ संविधान में दिये गये सिद्धांत¨ं अ©र आदशर्¨ं के प्रतिकूल ह¨। संविधान में अधिष्ठापित राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्य क¨ यह आदेश देते हैं कि नागरिक¨ं के लिये विभिन्न कल्याण संबंधी उपाय¨ं की रचना करें तथा निर्वाचन घ¨षणा-पत्र में ऐसे उपाय¨ं के वायद¨ं पर क¨ई आपत्ति नहीं ह¨ सकती, तदापि राजनैतिक दल¨ं क¨ ऐसे वायद¨ं से बचना चाहिये ज¨ निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता क¨ दूषित करें या मतदाताअ¨ं पर उनके मताधिकार के प्रय¨ग में क¨ई अनुचित प्रभाव डाले। घ¨षणा-पत्र¨ं में वायद¨ं के मूलाधार पर भी विचार किया जाना चाहिये अ©र उसके प्रय¨जन के लिये वित्तीय अपेक्षाअ¨ं क¨ पूरा करने के साधन¨ं का व्यापक रूप से उल्लेख किया जाना चाहिये। मतदाताअ¨ं का विश्वास ऐसे वायद¨ं पर मांगा जाना चाहिये, जिन्हें पूरा करना संभव ह¨ सके। बैठक में निर्वाचन पदाधिकारियों ने अनेक शंकायें प्रगट की जिसका समाधान रिटर्निग अधिकारी व प्रेक्षक ने किया। इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत
  • जिला कंट्रोल रूम टीकमगढ़ का टोल फ्री नंबर 18002332242

टीकमगढ़, 30 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, टीकमगढ़ द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट कैम्पस में निर्वाचन कंट्रोल रूम व हेल्प लाईन सेल स्थापित किया गया है। जो निर्वाचन संबंधी/सूचनाओं/शिकायतों व सहायता हेतु स्थापित किया गया है। जिले में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत कन्ट्रोल रूम में सीधे फोन के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002332242 पर काॅल किया जा सकता है। निर्वाचन कंट्रोल रूम निर्वाचन समय अवधि में 24 घंटे चालू रहेगा। साथ ही कंट्रोल रूम में संचालित फोन नं. 07683-242242 है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निर्वाचन 2014 से संबंधित जानकारी देने हेतु ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ पर तथा फैक्स नं. 07683-247361 पर भी सूचना दी जा सकती है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश कुमार ठाकुर हैं।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 30 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: