बीजेपी में लखनऊ सीट को लेकर विवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 मार्च 2014

बीजेपी में लखनऊ सीट को लेकर विवाद

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ताजा विवाद लखनऊ सीट को लेकर है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में लखनऊ के सांसद लालजी टंडन ने कहा है कि वे लखनऊ की सीट सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ेंगे किसी और के लिए नहीं। 

इस सीट से बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है। राजनाथ सिंह अभी गाजियाबाद से सांसद हैं। चर्चा है कि राजनाथ गाजियाबाद छोड़ इस बार लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि लखनऊ सीट से पहले बीजेपी में वाराणसी सीट को लेकर भी विवाद है। बीजेपी वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टिकट देना चाहती थी, लेकिन यहां से मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। 

हालांकि रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में वे थोड़े नरम पड़े और गेंद उन्‍होंने बीजेपी हाई कमान के पाले में फेंक‍ दी। जोशी ने कहा था कि मोदी की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दी जाएगी। इस सीट की उम्‍मीदवारी को लेकर 13 मार्च को संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला हो सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: