राजद के पक्ष में बिहार के चुनाव परिणाम आयेंगे : रघुवंश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 25 मार्च 2014

राजद के पक्ष में बिहार के चुनाव परिणाम आयेंगे : रघुवंश

देश में मोदी लहर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा करार देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिहार के लोकसभा चुनाव परिणाम राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में चौंकाने वाले आयेंगे।

रघुवंश ने कहा कि देश अथवा बिहार में कहीं कोई मोदी लहर जैसी बात नहीं है। यह भाजपा और संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा है जिसे मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से परोसा जा रहा है। गांव में और आम जनता के बीच ऐसी कोई बात नहीं है। लोग परेशान हैं और अपनी छोटी छोटी तथा स्थानीय समस्याओं का समाधान चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके भाजपा और मोदी का प्रचार किया जा रहा है। दिल्ली में मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जो खबरें आ रहीं हैं, जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल उलट है। राजद का जनाधार बढ़ा है, लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे। रघुवंश ने दावा किया कि राजद का मुख्य मुकाबला (बिहार में) भाजपा से है। मोदी देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन देश किसी साम्प्रदायिक तानाशाह को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा में मोदी को लेकर अफरातफरी मची हुई है। वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। मोदी को कहीं सुरक्षित सीट नहीं मिल रही थी, इसके कारण मुरली मनोहर जोशी को दूसरे जगह भेज दिया गया। आडवाणी की पार्टी में कोई नहीं सुन रहा है। जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को टिकट नहीं दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: