हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 मार्च 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 मार्च )

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी गठित

ऊना, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना व चुनावी शिकायतों पर समुचित निर्णय लेने के दृष्टिगत डीसी एवं जिला निर्चाचण अधिकारी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी का गठन किया गया है। एडीसी ऊना इस कमेटी के संयोजक होंगे। इसके अलावा ऊना के पुलिस अधीक्षक,  लोक निर्माण, आईपीएच, बिजली बोर्ड व बाढ़ नियंत्रण सर्कल के अधीक्षण अभियंता, एसडीएम ऊना, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, सीएमओ, डीएफओ, जिला ऊना में सभी मान्यता प्राप्त व पंजीकृत दलों के प्रतिनिधि और हमीरपुर संसदीय सीट से उमीदवार इस कमेटी के सदस्य होंगे। 

केबल टीवी पर बिना अनुमति न चलाएं विज्ञापन

ऊना, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    डीसी एवं जिला निर्चाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान केबल नेटवर्क पर चुनाव से संबंधित किसी भी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी के विज्ञापन का प्रसारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी से सर्टिफिकेशन करवाकर ही किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि पाटी प्रत्याशी या अधिकृत व्यक्ति चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार का विज्ञापन केबल नेटवर्क टीवी चैनल, रेडियो के माध्यम से प्रसारित करवाने से पहले एमसीएमसी से पहले सर्टिफिकेशन करवा लें। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन प्रत्याशी, पार्टी या उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा समिति को विज्ञापन की हार्ड व साट कापी के साथ किया जा सकेगा। उन्होंने सभी केबल आपरेटर का भी आह्वान किया कि वे भी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी से जारी प्रमाण पत्र को देखकर ही कोई भी विज्ञापन चलाएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सती से पालन किया जाएगा तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों पर भी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी द्वारा  निगरानी रखी जा रही है। 

इन नंबरों पर करें चुनाव संबंधी शिकायत

ऊना, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    डीसी एवं जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार  ऊना जिला में राजनैतिक दलों व निर्वाचण लडऩे वालेे अयार्थियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व अन्य निर्वाचण संबंधी शिकायतेंं कंट्रोल रूम स्थित दूरभाष नंबरों 01975- 223103 और 01975- 226068 की जा सकती है। 

निर्वाचन कमेटियों के प्रभारियों को दिए टिप्स
  • आदर्श आचार संहिता के दौरान हर गतिविधि पर रहेगी कड़ी नजर: कंवर
  • बचत भवन में कुल्लू विस क्षेत्र के बीएलओ को भी दिया गया प्रशिक्षण

कुल्लू , 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा के आम चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने के लिए तथा उम्मीदवारों व राजनीतिक पार्टियों के चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, स्टैटिक टीम यानि नाकाबंदी टीम और उडऩ दस्ता शामिल है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की इन टीमों के प्रभारियों के लिए बुधवार को बचत भवन में एसडीएम डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कंवर ने सभी कमेटियों के प्रभारियों से कहा कि वे हर समय अलर्ट रहें तथा निर्भय, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान हर राजनीतिक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। रैलियों व अन्य आयोजनों की वीडियोग्राफी की जाएगी तथा इसकी रिपोर्ट व्यय पर्यवेक्षक को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी सभी कमेटियों के प्रभारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी। इससे पहले सुबह के सत्र में कुल्लू विस क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता पंजीकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। 

मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए कर सकते हैं आवेदन

शिमला , 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए कोई भी व्यक्ति फार्म नम्बर-6 को भरकर आवेदन कर सकता है। मतदाता सूची में नाम की पुष्टि के लिए संबंधित मतदान केंद्र से संबंधित बूथ लेवल अधिकारी/संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार)/ जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की बेबसाईट ीजजचरूध्ध्बमवीपउंबींसण्दपबण्पद पर इलैक्टोरल रोलस (पीडीएफ फाइलस) लिंक के तहत भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति का नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह संबंधित बूथ लेवल अधिकारी/संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार)/ जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) में से किसी एक से संपर्क करके मतदाता सूची में अद्यतन प्रक्रिया के तहत फार्म नम्बर-6 पर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह सुविधा विभागीय वैबसाईट पर ई-रजिस्ट्रेशन लिंक के तहत आन-लाईन भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

16 को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल-।। ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि 11 के.वी. लाईन की मुरम्मत तथा रख रखाव के कारण 16 मार्च को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।  उन्होंने कहा कि बिजली बंद होने के कारण पीडब्ल्यूडी कालौनी, प्रताप नगर, गांधी चौक, बराड़ वल्ह, लोअर बाजार, बस स्टैण्ड तथा नादौन चौक तक के उपभोक्ता प्रभावित होंगे । उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
                      
सुजानपुर की होली बनी उल्लास का प्रतीक  

हमीरपुर, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।   धार्मिक विश्वास एवं पुरातन संस्कृति और उल्लास की पहचान बन चुके सुजानपुर के होली उत्सव को लेकर इतिहास के पन्नों पर कई स्वर्णिम अध्याय लिखे जा चुके हैं। सुजानपुर के होली उत्सव से ही पूरे देश में हमीरपुर जिला की एक अलग सांस्कृतिक पहचान बनी है। लगातार 225 वर्षों से इस होली उत्सव के माध्यम से समाज में सद्भाव, आपसी भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है और जिला के लोग भी बेसब्री से सुजानपुर के होली उत्सव का इंतजार करते हैं, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुजानपुर की होली का गुलाल लोगों के दिलों पर उत्साह और उल्लास के रूप में पूरी तरह से चढ़ गया है। इस बार 13 मार्च से सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में होली उत्सव अपनी छटा बिखेरेगा। महाराजा संसार चंद 1775 से 1823 के शासन काल में सुजानपुर टीहरा में होली उत्सव का आगाज हुआ जिसे ब्रजभूमि की होली की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के आधार पर श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाने लगा। अपने शासनकाल में ही महाराजा संसार चंद ने अनेक कलात्मक मंदिरों का निर्माण किया जिनमें सुजानपुर टीहरा मुरली मनोहर मंदिर,गौरी शंकर मंदिर व नर्वदेश्वर मंदिर प्रमुख हैं। नर्वदेश्वर मंदिर भित्ति चित्रों की शिल्प कला के कारण प्रदेश में पुरातात्विक महत्व का विशिष्ट कलात्मक मंदिर है। नगर के कोने में व्यास नदी के बांये किनारे स्थित यह मंदिर कांगड़ा कलम का जीवंत व अनुपम उदाहरण है। मंदिर की दीवारों पर पौराणिक आख्यानों पर आधारित चित्रों का चित्रण हुआ है यद्यपि काल के प्रभाव से ये चित्र फीके पड़ गए हैं फिर भी तत्कालीन राजा के शासनकाल की कलानिष्ठा को अभिव्यक्त करते हैं उनके दरबार में बहुत चित्रकार थे लेकिन इन चित्रों उत्कीर्ण करने में भणकू व भलकू के नाम प्रमुख रहे हैं।  मंदिर परिसरों में अन्य मंदिर जैसे शिवलिंग, गुंबाकार लघु मंदिर, सूर्य मंदिर,गणपति, दुर्गा-भवानी और राधा माधव की मूर्तियां प्रतिष्ठित हैं। मंदिर की दीवारों पर चढऩे के लिए पौढिय़ां लगाई गई हैं ताकि उंचाई से कांगड़ा घाटी के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सके। सुजानपुर नगरी के चप्पे चप्पे में कलाओं की सुंगध बिखरी है और ऐसी जगह पर होली के गुलाल का उल्लास लोगों की स्मृतियों में कई जादुई अनुभूतियां दर्ज कर देता है। सच में होली उत्सव के माध्यम से हमीरपुर जनपद ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में कामयाबी हासिल कर ली है और यथार्थ में ही देवभूमि होने का गौरव प्राप्त किया है।

टांडा फायरिंग रेंज में 20 व 21 मार्च को फायरिंग का पूर्वाभ्यास

धर्मशाला, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक आयुक्त उपायुक्त, एकता कपटा ने बताया है कि टांडा फायरिंग रेंज में दिनांक 20 और 21 मार्च, 2014 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक 9वीं कोर सिग्नल रेजिमेंट द्वारा फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के अन्र्तगत पडऩे वाली पंचायतों कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वह उपरोक्त दिनांक एवं समय में न स्वयं इस क्षेत्र में जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की तैयारियां पूरी मण्डलायुक्त करेंगे  शुभारंभ,  : रोहन चंद ठाकुर 
  • मास्टर सलीम,देवोजीत शाह, तानिया गुप्ता के गुजेंगे गीत तथा  राज कुमार रैंचौ, गौरव शर्मा  करेंगे   लोटपोट व लोक कलाकारों का धमाल बनेेगा आकर्षण

himachal news
हमीरपुर, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।   जिला की ऐतिहासकि चौगान एवं राजा संसार चंद की नगरी सुजानपुर टीहरा में 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किये जा रहे राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014 को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। मण्डलायुक्त मण्डी मण्डल, मण्डी ओंकार चंद शर्मा 13 मार्च को होली उत्सव का विधिवत शुभारम्भ करेंगे जबकि 16 मार्च को होली उत्सव के समापन समारोह में आई.जी. सैंट्रल रेंज, मण्डी पीएल ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव समिति केअध्यक्ष एवं उपायुक्त, हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने  आज  आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उपायुक्त ने बताया कि 13 मार्च को मण्डलायुक्त मण्डी मण्डल, मण्डी ओंकार चंद शर्मा मेला ग्राऊंड में पहुंचेंगे जहां परम्परागत पगड़ी पहना कर उनका अभिनन्दन किया जाएगा। इसके बाद वह श्री मुरली मनोहर मन्दिर में सायं 4:30 बजे पूजा अर्चना करेंगे और सांय 5:00 बजे प्रदर्शिनियों का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि ओंकार चंद शर्मा रात्री 7 बजे दीप प्रज्जवलित करके होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ करेंगे। सांस्कृतिक संध्या 10 बजे तक आयोजित होगी जिसमें स्थानीय कलाकारों के अतिरिक्त स्टार नाईट में पाश्र्व गायक मास्टर सलीम और राज कुमार रैंचौ , हास्य कलाकार होंगे जबकि 14 मार्च को हिमाचली सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार धीरज शर्मा तथा कृतिका तनवर और गौरव शर्मा, हास्य  होंगे। इस दिन हिमाचली  स्टार नाईट 10 बजे तक आयोजित होगी। 14 मार्च को दिन के कार्यक्रमों में  11 बजे से  रंगोली प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता, फ्लावर शो, मटका तोड़, रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को हिमाचली स्टार नाईट के अवसर पर पहाडी स्टार अनुज शर्मा और सर्वजीत मट्टू के अलावा राज कुमार रैंचौ हास्य कलाकार होंगे तथा सांस्कृतिक संध्या 10 बजे तक आयोतिज होगी। इस दिन प्रात: 11:00 बजे से कब्बडी चैम्पियनशिप का श्ुाभारम्भ होगा जिसमें जिला की 6 विकास खण्डों की श्रेष्ठ टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन ही डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा । रोहन चंद ठाकुर  ने बताया कि 16 मार्च को राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव 2014 की स्मारिका का विमोचन किया जाएगो। इस दिन स्टार नाईट के मुख्य आकर्षण पाश्र्व गायक देवोजीत शाह, तानिया गुप्ता और हास्य कलाकार गौरव शर्मा होंगे । स्टार नाईट 12 बजे तक आयोजित होगी। इस दिन प्रात: 10:00 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल तथा बेबी शो के अतिरिक्त पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा और सांय 3 बजे कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।  
    
14 मार्च को बिजली बंद होगी

हमीरपुर, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।   बिजली की 11 केवी लाईनों की आवश्यक रख-रखाब, मुरम्मत/ रिकंडक्टिरिंग के कारण विद्युत आपूर्ति प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई0 बलदेव चंद  ने दी। उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के कारण 400 केवीए नादौन चौक, 200 केवीए हॉऊसिंग बोर्ड, 630 केवीए एस-हाऊसिंग बोर्ड, 100 केवीए गोड़ा प्रथम तथा द्वितीय, 100 केवीए ऊसियाण प्रथम और द्वितीय ट्रांसफार्मरों के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को मौसम खराब होने के कारण संबन्धित कार्य 15 मार्च को भी होगा। उन्होंने संबन्धित क्षेत्रों के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

13 मार्च को बिजली बंद 

हमीरपुर, 12 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल -2 ई. बलदेव चंद ने बताया कि 11 के.वी. मट्टनसिद्ध -हमीरपुर लाईन की मुरम्मत/ रिकंडक्टरिंग का कार्य करने के कारण 13 मार्च को 10 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बिजली बंद के कारण पंजाली, डुग्गा, दोसडक़ा, प्रताप गली, घनाल, अणुकलां क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: