श्रीरामुलु की वापसी का मैंने किया कड़ा विरोध : सुषमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 15 मार्च 2014

श्रीरामुलु की वापसी का मैंने किया कड़ा विरोध : सुषमा

sushma swaraj
बीएसआर कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीरामुलु की बीजेपी में वापसी पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार रात कहा कि यह निर्णय उनके कड़े विरोध के बावजूद लिया गया. पार्टी के निर्णय से दूरी बनाते हुए सुषमा ने ट्वीट किया कि मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि बी श्रीरामुलु को मेरे कड़े विरोध के बावजूद पार्टी में वापस लिया गया. बेल्लारी में खनन घोटाले से संबंधित रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामुलु को बीजेपी ने बेल्लारी लोकसभा सीट से उतारने का निर्णय किया है.

बीजेपी संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की और सुषमा के विरोध को दरकिनार करते हुए श्रीरामुलु की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन बीएसआर कांग्रेस का बीजेपी में विलय को नामंजूर किया. श्रीरामुलु ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें बेल्लारी से टिकट दिये जाने के बारे में बता दिया है. बीएसआर कांग्रेस बीजेपी में विलय को उत्सुक है लेकिन पिछले सप्ताह सुषमा ने इसका सार्वजनिक विरोध कर दिया था. उन्होंने इस विषय पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था.

कोई टिप्पणी नहीं: