सेंसेक्स 225 अंक की मजबूती के साथ 21,502 के स्तर पर बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2014

सेंसेक्स 225 अंक की मजबूती के साथ 21,502 के स्तर पर बंद

BSE
आज सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 6400 को पार कर लिया। एफआईआई निवेशकों की खरीदारी और चुनाव पहले की तैयारियों के चलते बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। आज सेंसेक्स 225 अंक की मजबूती के साथ 21,502 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72 अंक की उछाल के साथ 6,401 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी रही।

पावर, ऑयल ऐंड गैस और मेटल शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं ऑटो शेयरों में 1 फीसदी तक की बढ़त रही। हेल्थकेयर शेयरों में 0.2 फीसदी की गिरावट रही। जेपी एसोसिएट निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। डीएलएफ, हिंडाल्को, बीपीसीएल और बीएचईएल के शेयरों में 4 से 5 फीसदी तक की तेजी रही।

सिप्ला निफ्टी का टॉप लूजर रहा। कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। विप्रो, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयरों में भी आधे फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट रही। एशियाई बाजार तेज रुझान के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 15, 135 के स्तर पर जबकि हेंगसेंग आधे फीसदी की बढ़त के साथ 22, 703 के स्तर पर बंद हुआ। ताईवान वेटेड में 1 फीसदी जबकि शांघाई कंपोजिट में मामूली तेजी रही।

कोई टिप्पणी नहीं: