खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 मार्च 2014

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

एक अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे, 31 मार्च को कर सकते हैं निर्देशन पत्र जमा

khandwa map
खंडवा (30 मार्च, 2014) - कोई भी अभ्यर्थी निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के दिनांक से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिनांक तक किसी भी दिन, जो लोक अवकाश न हो, अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जानकारी दी है कि 31 मार्च को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। वहीं एक अप्रैल, 2014 को नाम निर्देश पत्र प्राप्त नहीं होंगे। क्योंकि एक अप्रैल दिन मंगलवार को चैतीचांद पर्व की छुट्टी सामान्य छुट्टियों में शामिल होने से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

अ¨ला पीडि़त¨ं क¨ राहत के संबंध में निर्वाचन आय¨ग के निर्देश

खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में अ¨ला पीडि़त¨ं क¨ जनहानि, पशुहानि एवं मकान क्षति के लिये सहायता वितरण किए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने कहा है कि इसमें आय¨ग क¨ क¨ई आपत्ति नहीं है। बहरहाल इसके संबंध में आय¨ग ने कुछ शर्तें रखी हैं। इसके अनुसार राहत वितरण का कार्य मुख्यमंत्री/मंत्रिय¨ं के नाम के बिना किसी भी घ¨षणा अथवा प्रचार के बगैर किया जाना चाहिये। राहत वितरण में अधिकतम पारदर्शिता बरती जाये अ©र गाँव में हितग्राहिय¨ं की सूची प्रकाशित की जाये। सिर्फ शासकीय अधिकारी बैंक के माध्यम से चेक¨ं का वितरण प्रभावित परिवार¨ं क¨ करेंगे अ©र क¨ई भी राजनैतिक कार्यकर्ता प्रत्यक्ष या पर¨क्ष रूप से इसमें शामिल नहीं ह¨गा। आय¨ग ने कहा है कि राहत कार्य में राजस्व कर्मचारिय¨ं के संलग्न ह¨ने से निर्वाचन संबंधी कायर्¨ं की गति में क¨ई कमी नहीं आनी चाहिये। अतरू इस कार्य के लिये कलेक्टर¨ं क¨ राहत वितरण में मदद के उद्देश्य से ग्रामीण तथा कृषि विभाग का सहय¨ग लिया जाना चाहिये जिनके पास मैदानी अमला ह¨ता है।                                

सी-डैक कर रहा है सोशल मीडिया की निगरानी,  अब तक हुई 25 हजार से अधिक वेब पृष्ठ की जाँच

खंडवा (30 मार्च, 2014) - भोपाल स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोशल मीडिया की निगरानी के लिये सी-डैक द्वारा सोशल मीडिया निगरानी सेल बनाया गया है। यह सेल एप्लाईड एआई ग्रुप, पुणे द्वारा संचालित किया जा रहा है। सेल द्वारा अब तक हिन्दी के 35 एवं अंग्रेजी के 30 वेब पोर्टल्स, राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं के 5 वेब-पृष्ठ तथा 27 राजनैतिक दल एवं जन-प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया (ज्ूपजजमत) पृष्ठों का निरंतर परीक्षण किया जा रहा है। सेल ने अब तक 25 हजार 661 वेब-पृष्ठ का परीक्षण किया है। सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा ऐसी प्रणाली विकसित की गई है, जिससे चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। निगरानी सेल में उच्च-स्तरीय जानकारियों के संग्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण और निर्वाचन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं पर आधारित जानकारी को विशेष इनपुट में परिवर्तित किया जा रहा है। निगरानी सेल ने वेब पोर्टल्स की जाँच में जो संदिग्ध खबरें पाई हैं उनमें अंग्रेजी में आदर्श आचरण संहिता संबंधी 6 खबरे, चुनाव संबंधित आम खबरे 51, हिन्दी में आदर्श आचरण संहिता संबंधित 26 खबरे, चुनाव संबंधित 25 आम खबरे और राजनैतिक नेताओं और दलों द्वारा किये गये ट्वीट की संख्या 75 है।                   

मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मिलेगा 

खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में 3 चरण में ल¨कसभा चुनाव के लिये मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति ज¨ किसी भी पद पर कार्यरत है उसे मतदान के दिन सवेतन छुट्टी दिया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने राज्य¨ं के मुख्य सचिव व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि यदि क¨ई निय¨जक अधिनियम 1951 की धारा 135 का उल्लंघन करता है त¨ उसे सजा एवं आर्थिक दण्ड द¨न¨ं ह¨ सकते हैं। प्रदेश में 3 चरण 10 अप्रैल, 17 अप्रैल अ©र 24 अप्रैल क¨ 29 संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान ह¨गा।  

बिजली बिल भुगतान केन्द्र अवकाश दिवस में भी खुले रहेंगे

खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 क¨ अवकाश दिवस में सामान्य कार्य दिवस¨ं की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी ने सभी बिल भुगतान केन्द्र क¨ देर शाम तक खुला रखने के निर्देश भी दिये हैं। कंपनी ने उपभ¨क्ताअ¨ं से बकाया बिल राशि जमा करने की अपील की है। कंपनी ने सभी मैदानी महाप्रबंधक¨ं क¨ निर्देश दिये हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिल¨ं में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 क¨ देर शाम तक खुले रखे जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: