सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 मार्च 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च )

राहत मद में राहत राशि आवंटित

sidhi news
सीधी 30 मार्च 2014, कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा प्राकृतिक विपत्ति के कारण राहत मद में तहसीलवार 10 लाख 48 हजार 7 सौ 20 रूपये की राशि का पुर्नवंटन किया गया है। जारी राशि में तहसील रामपुर नैकिन को चार लाख 82 हजार, चुरहट को एक लाख, गोपद बनास को 01 लाख, मझौली को एक लाख, कुसमी को 11 हजार 4 सौ 55 रूपए, सिहावल को 2 लाख 55 हजार 2 सौ 65 रूपये की राहत राशि का पुर्नवंटन किया गया है।        
विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त

सीधी 30 मार्च 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तथा शाॅतिपूर्ण मतदान हेतु सुरक्षा बलों की कमी के कारण मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने पुलिस एक्ट 1861 की धारा 17 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है। इनमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के आकस्मिक चतुर्थ श्रेणी 30 एवं नियमित कर्मचारी 77, जल संसाधन क्रमांक-1 सीधी के कार्यभारित कर्मचारी 32 एवं दैनिक वेतनभोगी 107, थाना क्षेत्र के चैकीदार 183, वन विभाग के वनपाल 20, वन रक्षक 106, लोक निर्माण विभाग से का.भा. हेल्फर 9, का.भा. चैकीदार 7, जल वाहक तीन, भृत्य 4, दप्तरी एक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीधी के हेल्फर 8, खलासी 4, चैकीदार 7 एवं जवाहर लाल नेहरू आदिवासी आदर्श उ0मा0वि0 चुरहट के 10 भृत्यों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

नियमित रूप से निर्धारित समय पर खुली रहे शालाए-श्री एल.आर.मीना

सीधी 30 मार्च 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय से निर्धारित समय तक किया जाए। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना ने संकुल प्राचार्य शासकीय उ0मा0वि0 एवं हाई स्कूल को निर्देशित किया है कि समस्त शालाए मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हाकित है। वर्तमान में सेक्टर/जोनल अधिकारियों द्वारा जोन का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन /परीक्षण किया जा रहा है। मतदान दिवस 10 अप्रैल के एक दिवस पूर्व मतदान दल के पहुचने पर शालाए खुली रहे। मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था फर्नीचर, दरी, बाल्टी, मग, हैन्डपम्प, शौचालय की बेहरत व्यवस्था हो। मतदान होने के पश्चात ही अवकाश का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करेगे। चुनाव प्रशिक्षण में लगे कर्मचारियों के  प्रशिक्षण में जाने के उपरान्त शाला में पदस्थ अन्य कर्मचारी शाला समय में शाला में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगे। 

ई.व्ही.एम.मशीन का प्रदर्शन कर मताधिकार के प्रति किया जागरूक

सीधी 30 मार्च 2014, लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य सतत् रूप से जारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल आफीसर अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को 10 अप्रैल 2014 को सम्पन्न होने वाले चुनाव में मतदाताओं को मतदान केन्द्र में जाकर अपना मत अवश्य डालने के लिए जागरूक तथा प्रेरित कर रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेंटी श्री एस.एन. शुक्ला ने टिकरी में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि मताधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने मतदान दिवस को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास एवं नोडल अधिकारी स्वीप तथा सेक्टर आफीसर के.डी.त्रिपाठी ने मतदान केन्द्र टिकरी,भुमका, शेर, अकौना में मतदाताओं को ई.व्ही.एम.मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार श्री पद्मधर शर्मा तथा श्रीमती सत्या तिवारी द्वारा लोक गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिए।  

कोई टिप्पणी नहीं: