राजद की पहली सूची जारी, राबड़ी सारण से, बेटी मीसा पाटलिपुत्र से लड़ेंगी चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2014

राजद की पहली सूची जारी, राबड़ी सारण से, बेटी मीसा पाटलिपुत्र से लड़ेंगी चुनाव


lalu prasad yadav
लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मीसा भारती को जहां पाटलिपुत्र से टिकट दिया गया है, वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से चुनावी मैदान में उतरेंगी। 

पटना में लालू ने बिहार की 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उनकी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र से जबकि राबड़ी देवी सारण से, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशाली से, अब्दुल बारी सिद्दीकी को मधुबनी, प्रगति मेहता को मुंगेर से और जय प्रकाश नारायण यादव को बांका से टिकट दिया गया है। 

इधर, काराकाट से कांति सिंह, सिवान से हिना साहिब, झंझारपुर से मंगनी लाल मंडल, अररिया से मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, उजियारपुर से आलोक मेहता, पश्चिम चंपारण से रघुनाथ झा और दरभंगा से अली अशरफ फातमी का टिकट दिया गया है। 

चारा घोटाले में सजायाफ्ता पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वी चंपारण और मधेपुरा सीट के लिए जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें गठबंधन और उम्मीदवारों को तय करने की जिम्मेवारी दी थी। उन्होंने टिकट बंटवारे में सभी वर्गो, खासकर युवाओं का ध्यान रखा है। 

उल्लेखनीय है कि राजद बिहार की 40 सीटों में से 27 सीटों पर तथा कांग्रेस 12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इन तीनों दलों का चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: