अमेरिका का राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) भी मलेशिया एअरलाइन्स के गुमशुदा विमान की तलाश में शामिल हो गया है। कुआलालंपुर हवाई अड्डे से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान लापता हो गया। विमान का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) संपर्क टूट गया और उसके बाद से उसमें सवार 227 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों का कहीं कोई अतापता नहीं है।
स्पेस डॉट काम के मुताबिक, नासा के प्रवक्ता अल्लार्ड बेउटेल ने कहा है, "उपग्रह के अभिलेख आंकड़े के भूगर्भ आंकड़े और अर्थ आब्जर्विग-1 (ईओ-1) और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लगे आईएसईआरवी कैमरा उपग्रह जैसे अंतरिक्ष में स्थित उपकरणों का इस्तेमाल कर संभावित दुर्घटना स्थल की नई तस्वीरें हासिल की जाएगी।" आईएसईआरवी कैमरा जुलाई 2012 में अंतरिक्ष भेजा गया था। नासा ने कहा है कि इसका उद्देश्य दुनिया में आपदा विश्लेषण और पर्यावरणीय अध्ययन में विशेष इलाकों की निगरानी करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें