नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 मार्च 2014

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च )

रंग पंचमी गैर का स्वागत यंगमेन सेवा समिति करेगी

नीमच। नीमचसिटी में आज 21 मार्च को निकलने वाली गैर का स्वागत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गैर का स्वागत यंगमे सेवा समिति के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया जावेगा। ज्ञात हो कि गत 5-6 वर्षों से यंगमेन सेवा समिति के सदस्यों का स्वागत गुलाब के फुलों व गुलाल लगाकर किया जाता है। यंगमेन सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ.आसिफ खान अमानजई, साबिर कुरैषी पहलवान, बाबर कुरैषी, सलीम भाई लकडी वाले, हाजी जुबेर कुरैषी सहित सभी सदस्यों ने रंगपंचमी की गैर में निकलने वाले जुलूस का स्वागत सभी से करने की व हिन्दु मुस्लिम एकता व भाईचारे को कायम रखने की अपील की है। 

योग महोत्सव में औंकारेष्वर के स्वामी रामेष्वर महाराज होंगे मुख्य अतिथि

न्ीमच 20 मार्च। षहीदों के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 मार्च 2014 रविवार सायं 4 से 6 बजे षहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव की याद में राठौर परिसर नीमच में रखा गया है। भारत स्वाभिमान जिला अध्यक्ष पं.श्रीराम षर्मा ने बताया कि पूरे देष व दुनिया में एक साथ करीब 10 करोड लोग योग कर भाग लेंगे। इस स्वर्णिम पलों को यादगार व सार्थक बनाने के लिये स्वामी रामेष्वर यागाचार्य को आमंत्रित किया गया है। आज कई बच्चों, जवानों, माताओं, बहनों, बुजुर्गों में कोई न कोई रोग है। अतः इन रोगों से बचने के लिये अपनी षक्ति बढाने के लिये योग महत्वपूर्ण है। योग से निरोगी व महामानव बन सकते हैं। स्वामीजी योग व आयुर्वेद के माध्यम से सेवा सहयोग एवं भारत को स्वस्थ्य समृद्ध बनाने का आव्हान करेंगे।                 
इनरव्हील की महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव

neemuch news
नीमच 20 मार्च। इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने भजन कीर्तन और रंग गुलाल सजाकर षुभकामनाओं का आदान प्रदान कर होली पर्व का फाग महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। क्लब अध्यक्ष रागिनी कालरा, सचिव मधु धनोतिया ने बताया कि महोत्सव में महिलाओं ने झांझर की छन छन एवं ढोल की थाप पर विभिन्न धार्मिक भजन कीर्तन की स्वर लहरियांे पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बना को सेठ सांवरियो.......कान्हा कांकरिया मत मार..... सांवरिया सांवरिया म्हारा मन में..... आदि भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष रागिनी कालरा, सचिव मधु धनोतिया, संगीता जोषी, मंजुला षर्मा, अलका खंडेलवाल, मंजू ओझा, संगीता गोयल, उषा खण्डेलवाल, षोभा तोतला, हेमा गुप्ता, सरिता गोयल, अलका चड्ढा, अलका खण्डेलवाल, ललिता मंडवारिया आदि उपस्थित थीं। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल को षामगढ में

नीमच। म.प्र. एवं राजस्थान के हैहय क्षत्रीय सर्ववर्गीय कलाल समाज का 12 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल को स्व.सवितादेवी जायसवाल महाविद्यालय, मीडिल स्कूल रोड, षामगढ पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए अ.भा.जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय सचिव पत्रकार अर्जुनसिंह जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अ.भा.जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बालेष्वरदयाल जायसवाल नागदा, बडीसादडी पूर्व विधायक प्रकाष चैधरी, जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट इन्दौर के अध्यक्ष हुकुमचंद जायसवाल, जायसवाल सोषल गु्रप इन्दौर के अध्यक्ष ओमप्रकाष जायसवाल, अ.भा.जायसवाल महिला महासभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल, जायसवाल समाज नीमच के अध्यक्ष विरेन्द्र जायसवाल, समाजसेवी अजीत जायसवाल, श्रीमती अंजु जायसवाल, महिला राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती रूपा अषोक जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उदयकुमार जायसवाल विषेष रूप् से उपस्थित रहेंगे। सामूहिक विवाह  में मेवाड मालवा अंचल के विवाह योग्य युवक युवतियों एवं उनके अभिभावकों से सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराकर अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन मे ंपंजीयन एवं अधिक जानकारी हेतु समिति अध्यक्ष गोवर्धनलाल जायसवाल मो. 9425106015 एवं सचिव बालमुकुन्द चैधरी 9926525238 एवं नीमच जायसवाल समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र जायसवाल, सचिव कमलेष जायसवाल (मामा) से मो. 9425368548 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: