मोदी को लेकर वीजा नीति में बदलाव नहीं : अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 मार्च 2014

मोदी को लेकर वीजा नीति में बदलाव नहीं : अमेरिका


usa flag
एक अमेरिकी अधिकारी ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान हालांकि इसके संकेत दिए थे कि उनका देश भारत में आम चुनाव के बाद सामने आने वाले किसी भी नेतृत्व के साथ काम करने का इच्छुक होगा, लेकिन अमेरिका ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि नरेंद्र मोदी को लेकर उसकी वीजा नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है। 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने अमेरिकी सरकार के पुराने रुख को दोहराते हुए शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार यदि वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो उसका स्वागत होगा। उनके आवदेन पर सामान्य प्रक्रिया के तहत ही विचार किया जाएगा।

साकी से जब मोदी को लेकर एक टेलीविजन चैनल पर अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम वीजा पर अटकलबाजी नहीं करते। निश्चित रूप से इस मामले में हमारे रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।"

इससे पहले बिस्वाल ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि यदि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो क्या अमेरिका उन्हें वीजा देगा, कहा था, "मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी कि अमेरिका ने इस लोकतांत्रिक देश के सभी नेताओं का स्वागत किया है और इसलिए लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए किसी भी नेता का स्वागत होगा।"

बिस्वाल के उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा, "मुझे लगता है कि वह सिर्फ भारत के साथ हमारे संबंध की सुदृढ़ता को दिखा रही थीं।" गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने 2002 के गुजरात दंगे के बाद 2005 में मोदी के वीजा पर रोक लगा दी थी। हालांकि मोदी ने नए वीजा के लिए आवेदन नहीं दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: