मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) केरल के पतनमतिट्टा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिलिपोज थॉमस को टिकट दे सकती है। माकपा ने गुरुवार को उनकी उम्मीदवारी को लेकर तिरुवनंतपुरम में चर्चा की है, और इस विषय में पूछे जाने पर थॉमस ने कहा, "मैं आप सभी से शुक्रवार को मिल कर इसके बारे में बताउंगा।"
थॉमस का रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी और कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वी.एम.सुधींद्र से करीबी रिश्ता माना जाता है और हालांकि, यह फैसला कईयों को हैरान कर देने वाला है। वह कुछ सालों तक पतनमतिट्टा से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं और केरल विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
पार्टी के पतनमतिट्टा से वरिष्ठ नेता ने बताया, "यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि कुछ सप्ताह से ऐसी खबरें थीं। थॉमस के परिवार का पूर्व लोकसभा सदस्य और माकपा नेता से करीबी रिश्ता है और इस मामले में पहले चरण की बातचीत हो चुकी है। माकपा के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा कराए गए समझौते के तहत उनके पार्टी बदलने का फैसला हुआ है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें