पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला के साथ एटीएम में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार अल सुबह हावड़ा जिले के नजीरगंज क्षेत्र की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार, आरोपी ने महिला को एटीएम में यूं ही भटकते देखा, जिसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे एक विवाह समारोह से गुजर रहे दो लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी चिकित्सा जांच की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें