बिहार : टिकट बंटवारे के बाद राजद में बवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 मार्च 2014

बिहार : टिकट बंटवारे के बाद राजद में बवाल


ram kripal yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हाने के बाद ही पार्टी में बवाल मच गया। पाटलिपुत्र क्षेत्र से मीसा भारती को टिकट दिए जाने से राजद के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव नाराज बताए जा रहे हैं। 

राजद के सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र क्षेत्र से टिकट दिए जाने के बाद राजद के सांसद और पार्टी के महासचिव रामकृपाल यादव नाराज हो गए हैं और इसको लेकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में रामकृपाल से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

रामकृपाल की नाराजगी के बारे में पूछ जाने पर पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "आप लोग यह खबर दे रहे हैं तो अब देखते हैं माजरा क्या है।" 

उल्लेखनीय है रामकृपाल शुरू से ही लालू के खास माने जाते रहे हैं। संकट के समय भी उन्होंने लालू का साथ नहीं छोड़ा था। इस बीच टिकट बंटवारे से विधान पार्षद गुलाम गौस भी नाराज बताए जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: