नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को संघ का समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 मार्च 2014

नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को संघ का समर्थन


narendra modi
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का गुजरात में प्रदर्शन के आधार पर एक मजबूत नेता के रूप में समर्थन किया है। शुक्रवार से शुरू संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने संवाददाताओं से कहा, "वे (मोदी) एक मजबूत नेता है जिन्होंने गुजरात में दिखाया है। अपने कार्यकर्ता के रूप में हम उन पर गर्व करते हैं।" मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी हैं।

यह कहते हुए कि देश बदलाव और सुशासन देने वाली एक सरकार चाहता है, होसबोले ने कहा कि संघ ने भाजपा को आर्थिक नीतियों, विकास के मॉडल और मूल्य वृद्धि एवं आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाने के बारे में सुझाव दिया है। होसबोले ने कहा, "हम आर्थिक नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सहित विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार करेंगे। रविवार को प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और भाजपा सहित सहयोगी संगठनों के साथ साझा किया जाएगा।"

आगामी आम चुनाव में आम आदमी पार्टी की संभावना के बारे में संघ के नेता ने कहा कि चूंकि लोगों ने उसकी सरकार दिल्ली में देख ली है इसलिए वे अगली सरकार बनाने में बुद्धिमत्ता पूर्वक मतदान करेंगे। इससे पहले सरसंघचालक मोहन भागवत ने अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन किया।

होसबोले ने कहा, "सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी कार्यवाहियों की अध्यक्षता करेंगे और बैठक के दौरान प्रस्ताव पेश करेंगे। प्रस्ताव का हमारे शीर्ष पदाधिकारी और देश भर से जुटे करीब 1400 प्रतिनिधि अनुमोदन करेंगे।" संघ ने सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में चर्चा नहीं करने का फैसला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: