सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 मार्च 2014

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च )

‘‘हमारा एक वोट देश की दिशा-दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है’’

sehore map
सीहोर 11 मार्च,2014, ‘‘हमारा एक वोट भी देश की दिशा - दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है’’ यह बात जिला पंचायत सी.ई.ओ. डाॅ. रामाराव भौंसले द्वारा चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय सीहोर में नवमतदाता जागरूकता सम्मेलन में नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कही। 

प्रतिभा बैंक के द्वारा नवमतदाताओं को समय-समय पर मतदान का महत्व एवं प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी रेखांकित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। इसी श्रंखला के अंतर्गत आज महाविद्यालय के कुंवर चेनसिंह सभागार में स्वीप प्लान के तहत कार्यक्रम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुये तथा निष्पक्ष मतदान पर  अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में डाॅ. भौंसले ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम घर-घर जाकर मतदान जागरूकता अभियान चला रहे है। सीहोर जिले के लगभग 15000 कर्मचारी स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्य करते रहे है इसके अतिरिक्त कई निजि संस्थाओं के प्रभारी सामाजिक साईट के द्वारा भी अभियान को चला रहे हैं। सीहोर जिले में हम 90 प्रतिशत मतदान करना चाहते है जिसमें हम सीहोर के सभी नागरिकों, विद्यार्थियों से अपील करते है कि वह मतदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। डाॅ.कमलेश सिंह नेगी सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने भी अपने उद्बोधन में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन मतदान का प्रतिशत कम रहता है। डाॅ.राजकुमारी शर्मा ने नवीन मतदाताओं को जागरूक करते हुये कहा कि विद्यार्थियों का दायित्व है कि वह लोकतंत्र को सशक्त बनायें एवं स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद कर हमें जागरूक मतदाता की भूमिका निभाना है। 

इस अवसर पर स्वीप प्लान की नोडल अधिकारी डाॅ.प्रमिला जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में काफी सुधार किया है तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिये नवीन मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये प्रयासरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.जी.डी.सिंह ने कहा कि देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों में देश प्रेम का भाव भरने के लिये रैली, नुक्कड़ नाटक, भाषण, परिचर्चा, हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। हमारा उद्देश्य सीहोर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है। इन कायक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागीर्ण विकास करना भी हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की कविता जायसवाल, प्रतिज्ञा सेन, मंजू सोलंकी, नेहा, वंदना, सरिता, बवीता, पिंकी, अंकिता, रेखा, प्रतिभा, भारती, आदि छात्राओं ने निष्पक्ष मतदान मजबूत लोकतंत्र पर लघु नाटिका की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भावना एवं दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डाॅ.पुष्पा दुबे विभागाध्यक्ष हिन्दी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक/सहा.प्राध्यापक भी उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: