बूथ स्तरीय समितियाॅं मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगी-प्रेक्षक श्री पाण्डेय
- स्वीप प्लान संबंधी बैठक संपन्न
सीधी 12 मार्च 2014 पिछले निर्वाचन में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर 5 सदस्यीय बूथ स्तरीय समिति का गठन किया जाकर क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागृत किया जाएगा। मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जाय। इस आशय के विचार आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक (स्वीप प्लान) श्री संजीव केशव पाण्डेय ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान श्री एस.एन.शुक्ला, नोडल अधिकारी परियोजना प्रशासक श्री के.डी.त्रिपाठी, स्वीप पार्टर विभागों के अधिकारी,उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष शुक्ला, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जनसंपर्क अधिकारी एस.सिद्दीकी, श्रम अधिकारी श्री एच.के.अहिरवार तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले में अधिक से अधिक स्वीप की गतिविधियाॅ संचालित की जायं। शासकीय उचित मूल्य दूकानों, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प, बैंक ब्रांच, एम.पी.ई.बी. विभागों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन के नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बृूथ लेवल कमेटी घर-घर जाकर रजिस्टर में मतदाताओं के हस्ताक्षर कराएंगे तथा मोबाइल नम्बर अंकित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जांय। ईंट भट्टों, रेत खदानों में कार्यरत मजदूरों, खेतिहर मजदूरों को मतदान करने हेतु सवैतनिक अवकाश दिलाए जाने के संबंध में ठेकेदारों की बैठक लेकर ठेकेदारों को बताया जाय। इसी प्रकार कामकाजी महिलाओं को मतदान दिवस पर वोट डालने के लिए अवकाश दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापारी संघों की बैठक आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सहयोग प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संबंधी रैलियों का आयोजन रहवासी इलाकों, गलियों एवं झुग्गी बस्तियों में किया जाय। पूरे जिले में एक साथ संकल्प पत्र भरवाये जांयें। डाक घर एवं विभागों में मतदाता जागरूकता संबंधी नारों से संबंधित सील का उपयोग भी किया जाना चाहिए। जिले में लगने वाले हाट बाजारों में भी मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जांय। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान श्री एस.एन.शुक्ला ने जिले में संचालित मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर की समितियों में बी.एल.ओ., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव तथा रोजगार सहायक को शामिल किया गया है। ये समितियाॅ संबंधी मतदान केन्द्रवार मतदाताओं को जगरूक करने संबंधी गतिवधियाॅ संचालित करेंगी। साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरक का कार्य भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान का प्रतिशत बढ़े ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।
महिला दिवस पर महिलाओं ने लिया मतदान करने का संकल्प
डी.पी.आई.पी. के ग्राम उत्थान समितियों की महिलाओं ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया। जिसमें सभी महिला सदस्यों ने सभी समूहांे की आय को बढ़ाने के लिए अपने सभी उपसमितियों को और आगे बढ़कर काम को करने के लिए जागरूक किया। साथ ही बैंक लिकेंज तथा ऋण वापसी को शत-प्रतिशत करने की शपथ ली। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर सुश्री स्वाती मीणा के निर्देशानुसार 10 अप्रैल 2014 को आहूत होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी को शत-प्रतिशत करने के लिए पूरे गांव के सभी मतदाताओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। साथ ही जिस गांव में मतदान का प्रतिशत कम है वहां का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाकर सभी मतदाताओं को प्रेरित करने का वचन लिया। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला परियोजना प्रबंधक डाॅ. डी.एस. बघेल ने सभी ग्राम उत्थान समितियों के सदस्यो को शुभकामनाऐं दी।
मतदान अधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण प्रारंभ
सीधी 12 मार्च 2014 जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित करने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक नियुक्त किए गए हैं। जो मतदान सामग्री प्राप्ति से लेकर मतदान कराने एवं मतदान सामग्री वापसी तक पूरी प्रक्रिया संपादित करेंगे। इन अधिकारियों का सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया संबंधित कार्यों का प्रथम प्रशिक्षण आज शासकीय उत्कृष्ट उच्च0मा0 विद्यालय सीधी क्रमांक 1 में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने कहा कि वास्तविक मतदान के पहले मतदान एजेण्टों की उपस्थिति में माकपोल अवश्य कराएं। माकपोल के बिना वास्तविक मतदान आरंभ नही होगा। मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने पर ही उसे मतदान का अवसर मिलेगा। मतपत्र लेखा पूरी सावधानी से तैयार करें। पीठासीन अधिकारी की डायरी में मतदान केन्द्र की प्रत्येक महत्वपूर्ण गतिविधि की जानकारी दर्ज करें। उन्होंने वोटिंग मशीन के संचालन, मशीनों की सिलिंग, डाक मत पत्र के संबंध में मतदान कर्मियों को निर्देश दिए। प्रशिक्षण में शामिल मतदान कर्मियों से अपेक्षा की कि वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ अपने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करें। निष्पक्षता मन में ही नहीं हो बल्कि प्रदर्शित भी होना चाहिए। पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण की हर जानकारी याद रखें। चुनाव प्रशिक्षण में आयोग के निर्देशों की पूरी जानकारी लें। निर्वाचन के लिए सामग्री प्राप्त होने पर उसका चेकलिस्ट के अनुसार मिलान करें। मतदान केन्द्र में पहुंचने के बाद वहां पर सुचारू मतदान की पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके लिए स्थानीय कर्मचारियों तथा बीएलओ का सहयोग आपको मिलेगा। सभी मतदान कर्मी अत्यंत प्रतिभाशाली तथा जिम्मेदार अधिकारी हैं। आयोग की मंशा के अनुरूप शाॅंतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराएं।
पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु एम.सी.एम.सी.समिति का गठन
सीधी 12 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। मीडिया सर्टिफिकेशनन एवं माॅनीटरिंग समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होगें तथा सदस्यों में सहायक रिटर्निग अधिकारी शामिल है। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग समिति के सचिव सहायक जनसंपर्क अधिकारी को बनाया गया है।
शांति और परम्परा अनुसार मनाए होली एवं रंगपंचमी पर्व, जिला शांति समिति की बैठक आयोजित
सीधी 12 मार्च 2014 आगामी त्यौहारों 17 मार्च को होली पर्व एवं 21 मार्च को रंग पंचमी जिलेे में शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एएसपी श्री अनिल चैरसिया, शांति समिति के सभी पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री खरे ने कहा कि आगामी त्यौहार में नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं पर्वो में सभी वर्गो और समुदायों के लोगों की पूरी भागीदारी रहती है। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार शंाति एवं परम्परा अनुसार मनाएं। इस अवसर पर त्यौहारों के दौरान यातायात, सड़क, सुरक्षा,, बिजली और साफ-सफाई तथा शहर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। समिति के सदस्यों द्वारा शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए गए। सदस्यों से इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की गई है। शांति समिति की बैठक में इस अवसर पर निकलने वाले जुलुसों के मार्गो पर व्यवस्थाओं आदि के संबंध में चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें