प्रधानमंत्री के भतीजे का आरोप, मोदी कर रहे घिनौनी राजनीति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 अप्रैल 2014

प्रधानमंत्री के भतीजे का आरोप, मोदी कर रहे घिनौनी राजनीति


daljeet singh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह के अमृतसर में नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर लेने पर उनके परिजन नाराज और आहत हैं। प्रधानमंत्री के भतीजे मनदीप सिंह कोहली ने इसे मोदी की घिनौनी राजनीति करार दिया है। इंदौर प्रवास पर आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भतीजे मनदीप ने शनिवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "अमृतसर में भाजपा हार रही है, इस बौखलहाट में अब इसके नेता भाई को भाई से लड़ने का काम कर रहे हैं। चाचा (दलजीत) को जिस तरह से भाजपा में शामिल किया गया है, उससे साबित हो गया कि मोदी घिनौनी राजनीति करते हैं।"

मनदीप ने कहा कि उनके पास भी दलजीत सिंह के बेटे का फोन आया था, उसने कहा था कि भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। परिवार वाले दिल से कांग्रेस के साथ हैं और मरते दम तक कांग्रेस में ही रहेंगे। दलजीत के भाजपा में शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए मनदीप ने कहा कि उनके भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, अमृतसर में उनका कोई राजनीतिक वजूद नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की जीत पक्की है और अरुण जेटली चुनाव हार रहे हैं। हार से बचने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। मोदी अब भाई को भाई से लड़ने की घिनौनी राजनीति कर रहे हैं।

दलजीत के भाजपा में जाने से मनदीप सिंह आहत हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा करके कोहली परिवार की इज्जत घटाई है, उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, वह भी तब जब कोहली परिवार एक था। मनदीप ने कहा, "ताई (प्रधानमंत्री की पत्नी गुरुशरण कौर) रोज हम लोगों से फोन पर बात करती हैं और पूरे परिवार का हालचाल पूछती हैं।"  जब दलजीत और भाजपा के बीच किसी तरह की सौदेबाजी को लेकर सवाल किया गया तो मनदीप ने दो टूक कहा, "यह चाचा (दलजीत) ही बता सकते हैं कि उन्हें भाजपा ने क्या दिया।" 

कोई टिप्पणी नहीं: