प्रियंका गांधी ने किया नरेंद्र मोदी पर पलटवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

प्रियंका गांधी ने किया नरेंद्र मोदी पर पलटवार


priyanka in bareilly
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में चुनावी सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल के तहत उन्होंने किसानों की जमीन अपने दोस्तों को कौड़ियों के भाव बेच दी है। रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी का प्रचार करने गईं प्रियंका ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी का गुजरात मॉडल जनता बखूबी समझती है। वहां मोदी ने किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव अपने दोस्तों को दे दी।"

प्रियंका ने कहा, "अगर आप जनता को सशक्त करना चाहते हैं तो उन्हें बताएं कि आपके गुजरात मॉडल में महिलाओं, किसानों और मजदूरों का क्या वजूद था। उनके लिए आपने क्या किया।" प्रियंका ने कहा, "एबीसी, आरएसवीपी जैसे बयान देने के बजाय लोगों की समस्याओं और देश के लिए क्या काम करेंगे, वह ये बताएं।"

उन्होंने सभा में मौजूद जनता से कहा, "आप लोगों ने टीवी चैनलों में देखा होगा कि वह कभी कहते हैं एबीसी, आरएसवीपी, द से देश, क से कौआ, और ब से बस भी तो करिए। आप किसी प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को नहीं संबोधित कर रहे हैं। जनता बहुत समझदार है। उसमें बहुत विवेक है।" गौरतलब है कि मोदी ने अपनी पिछले कुछ रैलियों में कहा था कि देश को आरएसवीपी (राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका) चला रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने एबीसी (ए-आदर्श घोटाला, बी-बोफोर्स घोटाला सी-कोयला घोटाला को अपना चुनाव चिन्ह बना रखा है।

लोगों से अपनी मां सोनिया को वोट देने की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा, "आप देश को मजबूत बनाने के लिए सही तत्वों को शक्ति दीजिए।" उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करने से आप लोगों के क्षेत्र में विकास के काम होते रहेंगे। विकास के काम कभी रुकने नहीं चाहिए। विकास की संभावनाएं हमेशा रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: