बिहार के सुपौल जिले के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार रात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रविन्द्र कुमार यादव की हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। इस बीच सुपौल से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीता रंजन ने पूरे मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।
पुलिस के अनुसार, राजद नेता रविन्द्र को लोहिया नगर चौक स्थित उनके घर से कुछ लोग उन्हें बुला कर बाहर ले गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। शव देखने से ऐसा लगता है कि गोली मारने के पूर्व उनके साथ मारपीट की गई है। यादव पिछले विधानसभा चुनाव में सुपौल से राजद के उम्मीदवार थे। सुपौल के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दी गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
इधर, हत्या से आक्रोशित सैकड़ों राजद समर्थक सुबह सुपौल की सड़कों पर उतर गए और जमकर हंगामा किया। सुपौल की दूकानों को बंद करा दिया गया तथा सड़कें जाम कर दी गई। सुपौल में इस घटना के बाद तनाव व्याप्त है। इस बीच शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात करने पहुंची कांग्रेसी नेता रंजीता ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते को कहा कि बिहार पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है, इस कारण इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें