शारदा घोटाले के कर्ताधर्ता की पत्नी को जमानत, बेटा हिरासत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

शारदा घोटाले के कर्ताधर्ता की पत्नी को जमानत, बेटा हिरासत में


sudipto sen wife
यहां की एक अदालत ने शारदा चिट फंड घोटाले के प्रमुख कर्ताधर्ता सुदीप्त सेन की पत्नी पियाली को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी, लेकिन उनके बेटे सुभोजीत को 30 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों को 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने काला धन सफेद पर रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया और दोनों इसी एजेंसी की हिरासत में हैं।

दोनों मां-बेटे के वकील समीर दास ने कहा, "जांच में सहयोग देने और अदालत की न्यायसीमा से बाहर नहीं जाने की शर्त पर पियाली को आज जमानत मिल गई है। सुभोजीत को 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"

घोटाले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक शारदा समूह की अनगिनत संपत्ति को जब्त किया है। ऐसी संपत्तियां सुदीप्त और उसके परिवार के नाम पर हैं। इस बीच दक्षिणी दिनाजपुर जिले के बलूरघाट लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल की प्रत्याशी अर्पिता घोष प्रवर्तन निदेशालय के समन पर शुक्रवार को हाजिर हुई।

शारदा समूह की पूर्व कर्मचारी ने शारदा के प्रमोटर सुदीप्त के खिलाफ वेतन भुगतान नहीं करने का मामला दायर किया था। इसी मामले में सुदीप्त बाद में गिरफ्तार हुए। सुदीप्त और उसके कई सहयोगी अब जेल में बंद हैं। इसी घोटाले में संलिप्तता के कारण तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: