सरकारी अधिकारी से मारपीट के मामले में यशवंत सिन्हा गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जून 2014

सरकारी अधिकारी से मारपीट के मामले में यशवंत सिन्हा गिरफ्तार

सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में हजारीबाग कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शहर में बिजली कटौती के खिलाफ यशवंत सिन्हा के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान सोमवार को बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने विभाग के जीएम धनेश झा को रस्सी से बांधकर उन्हें आधे घंटे तक ऑफिस के बाहर बंधक बनाए रखा था।

बिजली ऑफिस में तालाबंदी, हंगामे और शोर-शराबे के बीच पुलिस ने किसी तरह जीएम को कार्यकर्ताओं से मुक्त कराया था। इस मामले में पुलिस यशवंत सिन्हा सहित 150 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी।

जीएम ने अपनी शिकायत में सरकारी काम में बाधा डालने, गाली-गलौज, गैर कानूनी रूप से बंधक बनाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी। धनेश झा ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने उनके साथ आईं महिलाओं को निर्देश दिया था कि मुझे रस्सी से बांध दिया जाए। उन्होंने कहा कि गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की गई और कार्यकर्ताओं ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Kanun sabke liye saman he...

ozstejo ने कहा…

It is irresponsible behaviour of Such a senior Leader in a Parliament Democracy. Unfortunate.