सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 जून 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

मुख्यमंत्री 5 जुलाई को सीधी आएंगे, कलेक्टर ने दिए तैयारियों संबंधी निर्देश

sidhi map
सीधी 27 जून 2014    ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ तथा ‘‘ आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम मंे भाग लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 5 जुलाई को सीधी आएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर स्वाति मीणा ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे समय-समय पर दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन 30 जून तक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी में प्रस्तुत करें तथा भ्रमण के पूर्व विभागीय तैयारियां करना सुनिश्चित करें। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत समिति गठित

सीधी 27 जून 2014    कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना/निकाह योजना के अंतर्गत निर्धन, जरूरतमंद, निराश्रित, विधवा एवं परित्यक्ता के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह कराने वाली कन्याओं को विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री की गुणवत्ता और मूल्य का निर्धारण किए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठित की गयी है। जारी आदेशानुसार गठित समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे। सदस्य के रूप में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला कोषालय अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण होंगे। 

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 4 जुलाई से

सीधी 27 जून 2014    जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी द्वारा चार सप्ताह की अवधि का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 4 जुलाई 2014 से प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं में योग्यता एवं क्षमता का विकास करना है, जिससे वे अपनी क्षमता के अनुरूप उद्योग एवं सेवा इकाई का चयन एवं स्थापित कर सफलतापूर्वक संचालित कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमीगुणों का विकास, जिले में मांग एवं विद्यमान संसाधन आधारित उद्योगों की संभावनाओं की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, परियोजना प्रपत्र तैयार करना, वही लेखा तैयार करना, प्रबंधकीय कौंशल का विकास के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान उद्योग एवं सेवा इकाई की स्थापना हेतु शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर ऋण आवेदन-पत्र तैयार कराए जाएंगे। इच्छुक युवा उद्यमी 1 जुलाई 2014 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। साक्षात्कार 2 जुलाई को होगा जिसमें प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।

कोषालय डेटाबेस में मोबाईल नम्बरों की होगी फीडिंग

सीधी 27 जून 2014    सी.एस.एफ.एम.एस.के अंतर्गत शीघ्र ही भुगतानों के संबंध में संबंधितों को सूचना ई-मेल या एस.एम.एस से देने की कार्यवाही की जा रही है। डी.डी.ओ. सम्प्लाई डेटाबेस एवं वेण्डर डेटाबेस में मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आई.डी. की फील्ड निर्मित की गई। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वेण्डर्स, डी.डी.ओ.के डेटाबेस में उनका मोबाईल नम्बर तथा डी.ओ. मास्टर में ई-मेल एड्रेस भरने की कार्यवाही की जाए। 

वन अधिकार अधिनियम संबंधी बैठक 30 जून को

सीधी 27 जून 2014    वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 तथा संशोधित नियम 2012 के तहत वनाधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक 30 जून को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

जिला मलेरिया काल सेन्टर स्थापित

सीधी 27 जून 2014    वर्षाजनित रोग मलेरिया/डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा क्षेत्र से बीमारी की सूचना एकत्रित करने हेतु कंट्रोल रूम स्थपित किया गया है। साथ ही जिले के दुर्गम क्षेत्र जहाॅ दूरभाष से संपर्क नहीं हो पाता वहाॅ वन एवं पुलिस विभाग के वायरलेस के माध्यम से क्षेत्र से जानकारी संकलित की जाकर कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर स्वाति मीणा ने समस्त विभागों के मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया है कि किसी भी क्षेत्र से मलेरिया, बुखार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल काॅल सेंटर पर सूचित किया जाए। जिला मलेरिया काल सेंटर का दूरभाष क्रमांक 07822-253433 है। दूरभाष काल सेंटर को उपखण्ड अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वन विभाग के कंट्रोल रूम 07822-252235 एवं पुलिस कंट्रोल रूम 07822-251600 के द्वारा सूचना दी जा सकेगी। 

मुख्यमंत्री कौंशल उन्नयन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन बुलाए

सीधी 27 जून 2014    मुख्यमंत्री कौंशल उन्नयन योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने हेतु जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सीधी में 15 जुलाई 2014 तक आवेदन बुलाए गए हैं। योजना की जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री श्री ए.एस.शुक्ल ने बताया कि अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगार शाला त्यागी युवक एवं युवतियों को अभिरूचि अनुसार विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन कलेक्ट्रेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला अन्त्यावसायी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

विशेष कार्ययोजना के साथ कराये लेबर बजट अनुसार कार्य
  • क्लस्टर मड़वास में ग्यारह पंचायतों की समीक्षा बैठक 

सीधी 27 जून 2014    जनपद मझौली के क्लस्टर मड़वास में ग्यारह ग्राम पंचायतों की मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री सुदामा लाल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री प्रदीप सिंह, मीडिया अधिकारी श्री शिव प्रसाद सोनी, जिला अंकेक्षक श्री पशुपति नाथ द्विवेदी, क्लस्टर के उपयंत्री मो0 फारूख सहित क्लस्टर ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहेे। बैठक में ग्राम पंचायत कंजवार, महखोर, धुआडोल, खजुरिहा, मझिगवां, जोड़ोरी, मड़वास, चन्दोहीडोल, चैहाननटोला, अमहिया, नदहा में महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में लेबर बजट अनुसार कार्य कराये जाने की समझाइस दी गई। आपसी विवादों के कारण ग्राम पंचायत का विकास रोकने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश है। परस्पर समन्वय स्थापित कर योजनांन्तर्गत बनाये गए लेबर बजट अनुसार कार्य कराया जाना सुनिश्चित करे। रोजगार दिवस अनुसार काम खोले तथा दिशा निर्देश अनुसार योजना के कार्यो को तीव्रता के साथ कराया जाए। हितग्राही मूलक योजना का लाभ अधिक से अधिक पत्र हितग्राहियों को दिया जावे। मनरेगा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के तीन स्तर के फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। कार्य कराये जाने के पहले, कार्य चलते हुए तथा कार्य पूर्ण होने के पश्चात के फोटोग्राफ अवश्य लिए जावे। ग्राम पंचायत स्तर पर कराये जा रहे कार्यो के फोटो बैक बनावे। कार्यो में नागरिक सूचना पटल अनिवार्य रूप से लगाये। योजनांन्तर्गत दस्तावेजों का संधारण सुव्यवस्थित करे तथा नियमित रूप से आंतरिक लेखा परीक्षण करावे।  बैठक में क्लस्टर ग्राम पंचायत मड़वास के मेट भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: