दिमागी बुखार से बंगाल में 105 लोगों की मृत्यु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 24 जुलाई 2014

दिमागी बुखार से बंगाल में 105 लोगों की मृत्यु

दिमागी बुखार से मंगलवार से तीन और लोगों की मौत के साथ उत्तर बंगाल के सात जिलों में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 105 हो गई। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिश्व रंजन सत्पथी ने बताया, कल के बाद से उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज अस्पताल (एनबीएमसीएच) में तीन और लोगों के मरने की खबर है। उन्होंने बताया कि जनवरी के बाद से राज्य में 370 से अधिक लोगों के इस बीमारी की चपेट में आने का पता चला है।

सत्पथी ने कहा, कल से 41 नए मामले सामने आए हैं। संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। हमें उम्मीद है कि हम एक हफ्ते के अंदर हालात पर काबू पाने में सक्षम होंगे क्योंकि हम सभी सुरक्षात्मक उपाय कर रहे हैं। 

राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और बीमारी पर काबू पाने के लिए नगर पालिकाओं से नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने एवं मच्छरों को भगाने के लिए धुआं छिड़कने जैसी गतिविधियां चलाने के लिए कहा गया है। जलपाईगुड़ी जिला इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बड़ी संख्या में सूअर पालन केंद्र होने की वजह से जिले के धूपगुड़ी और मोयनागुड़ी ग्रामीण इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं क्योंकि जापानी दिमागी बुखार यहीं से फैला है। एनबीएमसीएच के अधीक्षक अमरेन्द्रनाथ सरकार ने कहा कि जनवरी के बाद से अस्पताल में दिमागी बुखार की वजह से 80 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 20 ने जापानी दिमागी बुखार की वजह से दम तोड़ा। उन्होंने कहा कि इस समय अस्पताल में दिमागी बुखार से पीड़ित 42 लोगों का इलाज चल रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: