मृत मिला होंडुरास का लापता पत्रकार हर्लिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

मृत मिला होंडुरास का लापता पत्रकार हर्लिन



journalist found dead
लगभग एक सप्ताह से लापता होंडुरास के टेलीविजन पत्रकार हर्लिन एस्पिनल का शव बरामद किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, होंडुरास राष्ट्रीय पुलिस के निदेशक रेमन सबिलोन ने बताया कि पत्रकार हर्लिन एस्पिनल का शव सोमवार को उत्तरी प्रांत योरो के सैंटा रिटा शहर के पास मिला। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांचकर्ता के कार्यालय से मृतक की पहचान की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन पत्रकार के संबंधियों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पत्रकार की गोली मारकर हत्या की गई है।

हर्लिन, होंडुरास के दूसरे सबसे बड़े शहर सैन प्रेडो सुला में चैनल 3 के 'होय मिसमो' कार्यक्रम का समन्वयक था। हर्लिन के शहर सैंटा रिटा में अधिकारियों की छापेमारी और खोज के कुछ घंटो बाद ही शव बरामद हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है।

अभी तक हर्लिन की मौत का मुख्य कारण नहीं पता चला है लेकिन स्थानीय खबरों के मुताबिक, शनिवार की रात वह सैंटा रिटा में दोस्तों के साथ बाहर गए थे। राज्य संचालित मानवाधिकार आयोग के मुताबिक, होंडुरास में 2003-2013 तक लगभग 43 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है, लेकिन उनमें से अधिकतर मामलों की गुत्थी नहीं सुलझी है।

कोई टिप्पणी नहीं: