नक्सलियों ने बिहार के गया में धमाका कर एक रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया जिसके चलते हावड़ा-मुगलसराय रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई. नक्सलियों ने मुगलसराय रेल मंडल के इस्माइलपुर और रफीगंज स्टेशन के बीच मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे रेलवे पोल संख्या 502 व 505 के मध्य विस्फोट करके लगभग दो मीटर लंबा रेल ट्रैक उड़ा दिया. वक्त रहते इस धमाके की खबर रेलवे अधिकारियों को लग गई और उन्होंने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया. आज नक्सलियों ने औरंगाबाद में फायरिंग के खिलाफ बंद का ऐलान किया है.
ये धमाका राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से ठीक पहले हुआ था. इस धमाके से दोनों रेलवे ट्रैक उखड़ गए. रेलवे के अधिकारियों ने दोनों ओर से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही को रुकवा दिया है. रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद हावड़ा- दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इसके चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर देर रात तक जहां की तहां खड़ी हो गईं. इसमें 12313 अप सियालदह राजधानी गया में, 12301 हावड़ा राजधानी कास्था में, 22823 अप भुवनेश्वर राजधानी गुरारू में तथा डाउन की 12312 डाउन कालका मेल कुमऊ में रोक दी गई हैं. कुल रुकी ट्रेनों की संख्या एक दर्जन से अधिक है.
रफीगंज से मुगलसराय मंडल को रेल ट्रैक उड़ाए जाने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेक को ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें