नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

सदगुरू के बिना जीवन में परिवर्तन की क्रांति नहीं - साध्वी अनुभवदृष्टा

neemuch news
नीमच 25 जुलाई। सद्गुरू के बिना जीवन में परिवर्तन की क्रांति नहीं आ सकती है। सरस्वती की साधना सत्य के साथ करें तो व्यक्ति ज्ञानी बन सकता है। दुःख के समय आदमी को धैर्य और साहस नहीं खोना चाहिए, क्योंकि धैर्य से कठिन से कठिन समस्या का निराकरण हो जाता है। उक्त विचार जैन ष्वेताम्बर महावीर जिनालय विकास नगर में प्रवाहित चातुर्मास प्रवचन श्रृंखला में साध्वी अनुभवदृष्टा ने 25 जुलाई को प्रातः 9 बजे व्यक्त किए। साध्वीश्रीजी म.सा. ने कहा कि साधक लक्ष्य बनाकर चलता है तो कोई ना कोई माध्यम तो बन जाता है। लक्ष्य बिना साधन तो मिलते हैं, मंजिल नहीं। मां सरस्वती की कृपा मिले तो धन वैभव परिवार सब अपने आप मिल जाते हैं। काष्मीर की गुफाओं में सरस्वती का वास था। मां सरस्वती कृपा से कालिदास भी महान रचनाकार बना। समय पर आदमी समझौता नहीं करता है तो वह पीछे रह जाता है। ज्ञानी पल का हिसाब रखते है। व्यापारी अनाज के कण को छोड देता है, सहेजता नहीं है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना पडता है। परीक्षा में परिश्रम करने वाला विद्यार्थी ही उत्तीर्ण होता है। कर्म किसी को नहीं छोडते हैं वे सबको फल देते हैं। कर्म मनुष्य से आगे चलते हैं। संकट के समय मित्र भी साथ नहीं देते हैं। सरस्वती कृपासे आज भी ईमानदारी जीवित है। पहले परायसा धन मिट्टी मानते थे आजकल पराया धन सोना बन गया है। हम परिश्रम कर ही परिवार का पालन पोषण करे तभी जीवन सार्थक सिद्ध होता है। साध्वी श्रीजी रत्नरेखा श्रीजी म.सा. ने माता आज मैं भटका हूॅं, माया के अंधेरे में, कोई नहीं मेरा है इस कर्म के मेले में इतनी सी विनय तुममें चरणों में जगह देना.... सरस्वती माता भाग्य विधाता मुझे पास रखना मुझे ज्ञान दो..... आदि भजन प्रस्तुत किए। साध्वीश्री अनुभवदृष्टाश्रीजी म.सा. ने कुमारपाल राजा, तारामती, पाठनपुर, उदयरत्न सेठ आदि धार्मिक प्रसंगों की व्याख्या प्रस्तुत की। 

सरस्वती पूजन रविवार को

नीमच। साध्वी रत्नलेखा श्रीजी एवं साध्वी अनुभवदृष्टा श्रीजी म.सा., कल्पदर्षिता श्रीजी म.सा. की पावन  निश्रा में रविवार 27 जुलाई को प्रातः 7 बजे स्नात्र पूजा, भक्तामर पाठ एवं प्रातः 9 बजे महावीर जिनालय आराधना भवन विकास नगर में बच्चों के संस्कार और ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए मां सरस्वती की विभिन्न धार्मिक ष्लोकों एवं मंत्रोच्चार के साथ महापूजा आयोजित होगी। 

जायसवाल समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 को 

नीमच। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की आवष्यक बैठक 3 अगस्त रविवार को जायसवाल समाज जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एस.एम.एस.टौंक रोड, जयपुर पर प्रातः 9 बजे आयोजित की जावेगी। महासभा की कार्यकारिणी की बैठक प्रातः 9 से दोप. 1 बजे तक, युवा एवं महिला सभा की बैठक दोप. 3 से 5, स्थानीय प्रोग्राम सायं 6 से 10 बजे तक आयोजित होंगे। इस र्राष्ट्रीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान, परिचय पुस्तिका का विमोचन, गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी आयोजित किया जाएगा। अ.भा.जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बालेष्वरदयाल जायसवाल, महासचिव पूरणचंद जारीवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जायसवाल समाज राष्ट्रीय सचिव पत्रकार अर्जुनसिंह जायसवाल ने बताया कि बैठक में समाज विकास एवं राजनैतिक-समाजिक आरक्षण के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्ष किया जावेगा। नीमच जिले से राष्ट्रीय पदाधिकारी 2 अगस्त की रात्रि को रेल द्वारा जयपुर के लिए कूच करेंगे। 
ओर से पत्रकार अर्जुनसिंह जायसवाल, मो. 9302065204

स्वास्थ्य प्रषिक्षण षिविर जारी

नीमच 25 जुलाई। षुद्ध एवं सही आहार ग्रहण, व्यायाम, ध्यान और नृत्य के माध्यम से लोग को स्वस्थ्य रहने का प्रषिक्षण देने वाले परम आलय पप्पू भैया इन्दौर षिविर में प्रषिक्षित मित्र समूह द्वारा नगर के गोमाबाई मार्ग स्थित रोटरी सामुदायिक भवन पर जारी है। स्वास्थ्य षिविर का प्रषिक्षण परम आलय पप्पू भैया द्वारा प्रषिक्षित मित्र समूह के दिनेष लढा, दीपक भंडारी, राजू तिवारी, राजेष सैनी, संजय लोढा, दीपेष रांका आदि के दिषा निर्देषन में षिविर आयोजित किया जा रहा है। षिविर ह्नवटवगर्् प्रातः 7 से 9 बजे तक आयोजित हो रहा है। षिविर में नगर के लोग बडी संख्या में व्यायाम कर विभिन्न रोगों से स्वस्थ्य होने का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

तेज बरसात में भीगते हुए किया एन.सी.सी.कैडेट्स का चयन

neemuch news
नीमच 25 जुलाई। स्वामी विवेकानंद षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के खेल मैदान पर 25 जुलाई को दोप. 12 बजे नवप्रवेषी विद्यार्थियों के एन.सी.सी. में चयन के लिए 5 एम.पी. स्वतंत्र कम्पनी कनावटी, नीमच के कर्नल एस.पी.एस.पंवार के निर्देषन में हवलदार रत्नाकर आयरे एवं सतीषकुमार ने विद्यार्थियों की षारीरिक प्रतियोगिता, दौड, व्यायाम के माध्यम से 38 छात्र सैनिकों का चयन एवं 10 छात्र सैनिकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। साथ ही 35 बालिका छात्र सैनिकों का भी निर्णय लिया गया, जिनका चयन भी इन्हीं मापदंडों के आधार पर होगा। चयन का निरीक्षण महाविद्यालय के एन.सी.सी.प्रभारी डाॅ.संजय जोषी ने नवचयनित कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

मानसिक विकृति के पर्चे

आजकल नीमच में मानसिक विकृति के लोगों ने पर्चेबाजी का घटिया खेल चला रखा है। ये लोग मानसिक विकृति के षिकार तो हैं ही परन्तु कायर और डरपोक भी हैं। किसी के भी परिवार के सदस्य के प्रति या अन्य किसी व्यक्ति के चरित्र को लेकर जो निम्न स्तर की बातें इन पर्चों में लिखी होती हैं ये कुछ लोगों के लिये चटकारे लेकर पढने और मजा लेने का षगल हो सकता है, परन्तु ये कायराना हरकत किसी भी सभ्य समाज में मानसिक विकृति ही कही जाएगी। इन पर्चों को जनता के बीच में गुपचुप तरीके से पहुंचाना या बिना अपना नाम लिखे डाक से भेजना, उन पर्चों में अनर्गल बातें लिखकर किसी के चरित्र के बारे में उल्टी सीधी बातें लिखना केवल और केवल मानसिक विकृति घटियापन है। यदि किसी को किसी से कोई षिकायत है या कोई व्यक्ति समाज या षहर को नुकसान पहुंचा रहा है और ये समाज के हितैषी हैं। इनको समाज के समस्त मूल्यों की चिंता है और ये समझते हैं कि ये अच्छा काम कर रहे हैं। तो थोडी मर्दानगी भी दिखाएं और खुलकर सामने आएॅं। अगर ये समाज के हितैषी हैं तो भीरूता कैसी ? नीमच षहर सभ्य लोगों का षहर है। यहां के लोग षान्ति और भाईचारा पसंद करते हैं। अगर किसी को किसी से कोई षिकायत या तकलीफ भी है तो भी उसे व्यक्त करने का यह तरीका किसी भी तरीके से सही नहीं है। इसकी हर स्तर पर भत्र्सना की जाना चाहिए। 

माहेष्वरी समाज रविवार को करेगा पौधारोपण
नीमच 25 जुलाई (केबीसी न्यूज)। क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन एवं दुषित वायु एवं धुआं प्रदुषण से बचाव के उद्देष्य से माहेष्वरी समाज नीमच द्वारा माहेष्वरी समाज भवन नीमच के मैदान में 27 जुलाई रविवार को 32 पौधे रोपकर पौधारोपण अभियान का षुभारंभ कियसा जाएगा। उक्त जानकारी माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष भरत जाजू, सचिव षिव माहेष्वरी, मीडिया प्रमुख कमलेष मंत्री ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पौधों की रक्षा के लिए लोहे की जाली वाले ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे। 

सदस्यता अभियान की अन्तिम तिथि 31 अगस्त

नीमच 25 जुलाई। माहेष्वरी समाज नीमच के सत्र 2014-17 के नवीन कार्यकारिणी के आगामी चुनाव को लेकर नये सदस्यों का सदस्यता अभियान जारी है। उक्त जानकारी माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष भरत जाजू, सचिव षिव माहेष्वरी, मीडिया प्रमुख कमलेष मंत्री ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता षुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2014 है।

कोई टिप्पणी नहीं: