बिहार विधानसभा परिसर में राजद विधायक का धरना जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

बिहार विधानसभा परिसर में राजद विधायक का धरना जारी



rjd mla dinesh kumar singh
बिहार विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जगदीशपुर क्षेत्र के विधायक दिनेश कुमार सिंह (भाई दिनेश) का बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी है। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित कई नेताओं ने उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। विधानसभा पोर्टिको के सामने लॉन में धरना पर बैठे भाई दिनेश ने कहा, "पूरा बिहार सूखे की चपेट में है। खेतों में पानी नहीं रहने के कारण धान की रोपनी प्रभावित है। नहरों में पानी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सरकार किसानों को काई राहत उपलब्ध नहीं करा रही है।"


उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने और भोजपुर की नहरों में पानी उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, वह धरना पर से नहीं उठेंगे। अपनी मांग पर अड़े दिनेश रातभर धरनास्थल पर जमे रहे।विधायक को मनाने के लिए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी धरनास्थल पहुंचे, लेकिन दिनेश टस से मस नहीं हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: