सायना घोषित पुरस्कार राशि न मिलने से 'आहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 24 जुलाई 2014

सायना घोषित पुरस्कार राशि न मिलने से 'आहत




saina nehwal
देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायन नेहवाल ने गुरुवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के अभी तक न मिलने से 'दुखी और आहत' हैं। आंध्र सरकार ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने के बाद सायना को यह पुरस्कार राशि देने की घोषणा की थी।

सायना चोटिल होने के कारण ग्लासगो में गुरुवार से शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाईं। सायना ने तेलंगाना सरकार द्वारा देश की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

पुरस्कार राशि के न मिलने पर सायना की यह नाराजगी तेलंगाना सरकार द्वारा सानिया मिर्जा को प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करने के बाद आई है।

सायना नेहवाल ने ट्वीट किया, "यह जानकार खुशी हुई कि सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। मुझे तेलंगाना पर गर्व है। लेकिन लंदन ओलम्पिक में देश के लिए कांस्य पदक जीतने के बाद घोषित पुरस्कार राशि न मिलने से मैं काफी दुखी और आहत महसूस कर रही हूं।"

सायना को जब पुरस्कार राशि की घोषणा की गई थी तब आंध्र प्रदेश का विभाजन नहीं हुआ था तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने व्यक्तिगत तौर पर सायना को बधाई दी थी और पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: