सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 जुलाई 2014

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई)

सीहोर जिले में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत
  • एक दिन में साढे तीन लाख पौधे रोपने का महायज्ञ सम्पन्न
  • समाज के हर वर्ग ने वृक्षारोपण कर दी भागीदारी
  • गिनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होगा

sehore news
सीहोर, 31 जुलाई, 2014, सीहोर जिले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राज्य शासन के महत्वकांक्षी हरियाली महोत्सव अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत आज गुरुवार, 31 जुलाई को एक ही दिन में लगभग तीन लाख पचास हजार पौधे रोपे जाने का महायज्ञ सम्पन्न हुआ जबकि जिले में दो लाख पांच हजार पौधे रोपे जाने का पूर्व में लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसे मिलाकर पूरे प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये हैं। इस अभियान के अंतर्गत एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में रोपे जाने वाले पौधों के संबंध में गिनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। ंसंपूर्ण सीहोर जिले सहित आज नगर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चैहान, विधायक श्री सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, एसपी डाॅ रमनसिंह सिकरवार, वन संरक्षक श्री केशव सिंह, सीईओ जिपं सीहोर सहित अधिकारियों कर्मचारियों अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारगणों द्वारा व्यापक रूप से पौधे रोपे गए। प्रातः 9 बजे कलेक्टर निवास परिसर उसके पश्चात छावनी श्मशान घाट, जिला पंचायत कार्यालय में भी व्यापक पौधरोपण किया गया। हरियाली महोत्सव का मुख्य आयोजन प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के साथ जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कियावत ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन के लिये वृक्ष अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवन तभी तक संभव है जब तक कि वृक्ष हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को लगाए जाने वाले वृक्षों के संरक्षण की शपथ भी दिलवाई और कहा कि जिन लोगों के निवास पर पर्याप्त स्थान हो वे अपने घरों पर भी कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं तथा उसका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैहान एवं विधायक श्री सुदेश राय ने भी पौधों के महत्व को विस्तार बताया। पौधरोपण कार्य में शासकीय विभागों सहित अशासकीय संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। संपूर्ण जिले में किसानों द्वारा अपने अपने खेतों पर भी पौधरोपण किया गया। हरियाली महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला सीहोर के कार्यालय परिसर में हरियाली महोत्सव कार्यक्रम 2014 के अन्तर्गत आज फलदार एवं अन्य महत्वपूर्ण वृक्षो का पौध रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्रसिंह चैहान, उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर, जिला पंचा. कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा, एवं उप संचालक कृषि  श्री रामेश्वर पटेल, परियोजना संचालक आत्मा श्री अवनीश चतुर्वेदी, सहायक संचालक कृषि श्री जगदीश ठाकुर, श्री एच.आर.प्रभाकर, श्री एस.बी.जाटव के साथ ही समस्त कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पांच-पांच पौधो का रोपण किया गया और रोपित पौधो की सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा ली गई।

शिशु जन्म के एक घंटे बाद से छह माह तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलायें
  • महिला-बाल विकास मंत्री  श्रीमती सिंह का
  •  विश्व स्तनपान दिवस पर जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं क¨ पत्र 

सीहोर, 31 जुलाई 2014,  बच्च¨ं के लिए माँ का दूध जरूरी है। इसके प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रदेश भर में एक से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ग्वालियर में इस सप्ताह का शुभारंभ करेंगी। श्रीमती सिंह ने जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताअ¨ं क¨ लिखे पत्र में कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए जरूरी है कि हमारे बच्चे स्वस्थ रहें। इसलिए नवजात शिशु क¨ जन्म के एक घंटे बाद से 6 माह तक सिर्फ अ©र सिर्फ माँ का ही दूध पिलायें। श्रीमती सिंह ने अपने पत्र में कहा कि प्रत्येक माँ क¨ जागरूक बनाने में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे ल¨ग¨ं में विशेषकर महिलाअ¨ं में जागरूकता लायें कि हर बच्चे क¨ जन्म के तुरंत बाद से 6 माह तक माँ काही दूध दिया जाये। उन्ह¨ंने अपने पत्र में कहा कि इस संबंध में निरंतर प्रयास किये जाना चाहिए अ©र उचित समय पर गर्भवती अ©र उसके परिवारजन क¨ माँ के दूध के महत्व के बारे में जानकारी अ©र समझाईश दे। विश्व स्तनपान सप्ताह के द©रान गर्भवती एवं प्रसव के बाद वाली महिलाअ¨ं के साथ ही आमजन के बीच नवजात शिशु क¨ माँ का दूध कितना जरूरी है इसके बारे में जानकारी दी जायेगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञ¨ं के अनुसार जन्म के एक घंटे के अन्दर अ©र निरंतर 6 माह तक केवल माँ का दूध बच्चे क¨ देने से उसका जीवन न केवल सुरक्षित रहता है बल्कि वह स्वस्थ अ©र पुष्ट ह¨ता है। विश्व स्तनपान सप्ताह के द©रान पूरे प्रदेश में कार्यशालाअ¨ं के अलावा शासकीय महाविद्यालय¨ं में आय¨जन किये जाएँगे। सप्ताह के द©रान 1 से 7 अगस्त की अवधि में महाविद्यालय¨ं में केवल छात्राअ¨ं के लिए क्विज प्रतिय¨गिता ह¨गी। क्विज के 6 चरण ह¨ंगे। प्रश्न¨त्तर क¨ पाॅवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के रूप में तैयार किया गया है। क्विज जीतने वाली छात्रा क¨ पुरस्कृत भी किया जायेगा। जागरूकता लाने के लिए मीडिया कार्यशाला भी ह¨गी। कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधिय¨ं क¨ माँ के दूध का महत्व अ©र बाल जीविता के बारे में बताकर इसके बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार का आग्रह किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: