मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
- रामेश्वरम्् के लिए तीर्थ यात्री आठ सितम्बर को रवाना होंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री आठ सितम्बर को रामेश्वरम्् के लिए रवाना होंगे। तीर्थयात्रियों से आवेदन 30 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया है कि रामेश्वरम तीर्थ के लिए विदिशा जिले से 215 तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाएगा उनके साथ पांच अनुरक्षक भी साथ जाएगंे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए वृृद्वजन अपने आवेदन नजदीक के तहसील कार्यालय मंें अंतिम तिथि तक जमा कर सकते है। जिले को प्राप्त लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थ यात्रियांे का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 125 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 125 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 22 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम श्री एके सिंह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
फौती नामांतरण और बी-1 के वाचन हेतु अभियान चलाएं-कलेक्टर श्री ओझा
- विकासखण्ड भी वीडियो कांफे्रसिंग से जुडे
जिले के सभी विकासखण्ड जिला मुख्यालय के वीडियो कांफ्रेंस से जुड गए है जिसका आज सफल प्रयोग भी हुआ। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सुबह 10 बजे जिले के सभी विकासखण्डो में एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें निर्देश दिए कि कार्यक्षेत्रों में फौती नामांतरण और बी-1 का वाचन अभियान चलाकर किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी एक माह के उपरांत अखबारो में घोषणा प्रकाशित कराएंगे की एक भी फौती नामांतरण का प्रकरण अनुविभाग क्षेत्र में लंबित नही है। घोषणा के उपरांत यदि कोई प्रकरण किसी के द्वारा ध्यान में लाया जाता है तो उसे पुरस्कृृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे बी-1 वाचन के लिए कार्यक्रम तैयार करें। निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी संबंधित ग्रामों में मुनादी कर आमजनों तक पहुंचाई जाए। इसी प्रकार उन्होंने सीमांकन संबंधी कार्यो को मशीनों से शीघ्र कराएं जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने जनपद सीईओ से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि वृृद्वा पेेंशन की राशि हितग्राहियों को प्रत्येक माह की पांच तारीख तक मिल सकें। उन्होंने प्रत्येक गांव में बनाएं गए रजिस्टर को अपडेट करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में कार्यक्षेत्र के सभी पटवारियों और ग्रामीण विकास विभाग के अमले को जन सुनवाई कक्ष में मौजूद रहने के निर्देश प्रसारित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने बासौदा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री जी का अगस्त माह में बासौदा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के पूर्व उन ग्रामों में शिविर आयोजित कर राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग और पेंशन संबंधी प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला मुख्यालय पर खाद्य शाखा के कक्ष क्रमांक-दो में बनाएं गए वीडियो कांफ्रेन्स कक्ष में इस अवसर पर अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार, लोक सेवा गारंटी केन्द्र के प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव मौजूद थे।
मीडिया कार्यशाला आज
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन जिले में एक अगस्त से किया जाएगा। स्तनपान सप्ताह के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्धेश्य से एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन बुधवार 23 जुलाई को किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मीडिया कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। उनके द्वारा जिले के मीडियाकर्मियों से आग्रह किया गया है कि वे उक्त कार्यशाला में शामिल होकर बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराने का कष्ट करें और जागरूकता के लिए सहयोग करंे। मीडिया कार्यशाला के बाद विभागीय अमले को विश्व स्तनपान सप्ताह के उद्धेश्यांें से अवगत कराया जाएगा।
आर्थिक सहायता जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सिरोंज तहसील के ग्राम देवपुर निवासी श्रीमती उमा बाई की मृृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृृतिका के पति श्री सुरेश बाबू मिश्रा को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।
जिले में अब तक 284 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस साल अब तक 284 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 748 मिमी औसत वर्षा हुई थी। अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 342.4 मिमी, बासौदा में 319.4 मिमी, कुरवाई में 240.8 मिमी, सिरोंज में 156.6 मिमी, लटेरी में 191 मिमी, ग्यारसपुर में 354 मिमी, गुलाबगंज में 431 मिमी और नटेरन तहसील में 237 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।
प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
विदिषा। आज वेयर हाउस संचाल को ने कलेक्टर एम.बी.ओझा को एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्यो से आगवत कारया। ज्ञापन में कलेक्अर सें निवेदन किया गया कि जो माल पहले से वेयर हाउसों मे रखा उसे निकलया जाये एवं उसके बाद ही नाया माल वेयर हाउसों मे रखवाया जायें क्योकि बुहत से वेयर हाउसों में माल बहुत दिनों से रखा है एवं बरसात का मौसम आ गया है जिससे माल मे सीलन आदि लगकर खारब होने काडर रहता है जिसकी जिम्मेदारी वेयर हाउस संचालको पर सौप दी जाती है अतः जल्दी से जल्दी पुराने इसटाक परिवहन करा कर वेयर हाउसों को खाली करा दिया जाये ताकि वेयर हाउसों मे नया माल रखा जा सके वेयर हाउस संचालकों द्वारा गेहॅूं , चना ,एवं मसूर के बोरोें की सुरक्षा के लिऐ कीटनाषक दवाई भी उपलब्ध काराई जाये ताकि वेयर हाउस में रखा गेहूॅ ,चना या मासूर खराब न हो सके । कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना एवं उनके निराकरण का अष्वसन दिया । प्रतिनिधि मण्डल में वेयर हाउस संचालक संघ के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा,सचिव श्री सचिन जैन , कोषाध्यक्ष श्री संजीव अरोरा,श्री यषपाल रघुवंषी,श्री कुबेर सिंह जादौन,श्री परमाल सिंह ,श्री मोनू जैन, श्री राहुल अग्रवाल ,श्री एस.पी.कुमार,श्री नरेन्द्र रघुवंषी,श्री षिवराज सिंह यादव(पार्षद) श्री वीरेन्द्र रघुवंषी,श्री निरंजन अग्रवाल एवं श्री भंडारी विषेष रूप से उपस्थित थे।
आरोपियों को गिरफतार करने की मांग
विदिषा। श्री षिव साधना गौ रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष दीपक साहू (गौरत्न) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपकर दो दिन पहले कुरवाई पुलिस द्वारा बीना,लायरा रोड़ से आरोपी भूरा,सोहिल,सलमान एवं अन्य आरोपियों द्वारा पषुओं के अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रकों को जप्त किया था जिसमें एक ट्रक में 4 प्षु मृत एवं 24 पषु घायल पाये गये थे,परन्तु उक्त आरोपीगणों को अभी तक पुलिस गिरफत से दूर है तथा श्री साहू ने कहा कि उन्हें गिरफतार कर पषुक्रूरता अधिनियम की धारा लगाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायें,ताकि भविष्य में ऐसे आरोपियों की क्रूरता का षिकर ये मासूम पषु न बन सकें। जिनकी न तो जवान है और न ही ये अपने दर्द को वयां कर सकते हैं साथ ही उन्होने कहा कि यह हमारे देष का दुर्भाग्य है कि जहंा गऊ को माॅं का दर्जा देते हैं वही यें खुले आम काटी जा रही है। जिसकें संबधं में नारायण सिंह कुषवाह ने माननीय एस.पी.महोदय को बताया कि षहर के टोल टेक्सों पर वाहनों की चैकिंग कर प्षुओं का अवैध परिवहन रोका जाऐ।ज्ञापन देने वालों में नारायण सिंह कुषवाह,संजीव शर्मा , एड.संतोष शर्मा,दीपक साहू,डाॅं संतोष जैन,नाना यादव,सुरेन्द्र कुषवाह,षिवम राजपूत,प्रकाष साहू,नीरज घनघोरिया,मनोज सेन,जय चैरसिया,धर्मेन्द्र सौलंकी ,गगन शर्मा,गौरव ष्षर्मा,बृजेष सेन ,वीरू नागर सहित रायपुरा क्षेत्र के सदस्यगण उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
विदिषा। आज वेयर हाउस संचाल को ने कलेक्टर एम.बी.ओझा को एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्यो से आगवत कारया। ज्ञापन में कलेक्अर सें निवेदन किया गया कि जो माल पहले से वेयर हाउसों मे रखा उसे निकलया जाये एवं उसके बाद ही नाया माल वेयर हाउसों मे रखवाया जायें क्योकि बुहत से वेयर हाउसों में माल बहुत दिनों से रखा है एवं बरसात का मौसम आ गया है जिससे माल मे सीलन आदि लगकर खारब होने काडर रहता है जिसकी जिम्मेदारी वेयर हाउस संचालको पर सौप दी जाती है अतः जल्दी से जल्दी पुराने इसटाक परिवहन करा कर वेयर हाउसों को खाली करा दिया जाये ताकि वेयर हाउसों मे नया माल रखा जा सके वेयर हाउस संचालकों द्वारा गेहॅूं , चना ,एवं मसूर के बोरोें की सुरक्षा के लिऐ कीटनाषक दवाई भी उपलब्ध काराई जाये ताकि वेयर हाउस में रखा गेहूॅ ,चना या मासूर खराब न हो सके । कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना एवं उनके निराकरण का अष्वसन दिया । प्रतिनिधि मण्डल में वेयर हाउस संचालक संघ के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा,सचिव श्री सचिन जैन , कोषाध्यक्ष श्री संजीव अरोरा,श्री यषपाल रघुवंषी,श्री कुबेर सिंह जादौन,श्री परमाल सिंह ,श्री मोनू जैन, श्री राहुल अग्रवाल ,श्री एस.पी.कुमार,श्री नरेन्द्र रघुवंषी,श्री षिवराज सिंह यादव(पार्षद) श्री वीरेन्द्र रघुवंषी,श्री निरंजन अग्रवाल एवं श्री भंडारी विषेष रूप से उपस्थित थे।
आरोपियों को गिरफतार करने की मांग
विदिषा। श्री षिव साधना गौ रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष दीपक साहू (गौरत्न) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपकर दो दिन पहले कुरवाई पुलिस द्वारा बीना,लायरा रोड़ से आरोपी भूरा,सोहिल,सलमान एवं अन्य आरोपियों द्वारा पषुओं के अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रकों को जप्त किया था जिसमें एक ट्रक में 4 प्षु मृत एवं 24 पषु घायल पाये गये थे,परन्तु उक्त आरोपीगणों को अभी तक पुलिस गिरफत से दूर है तथा श्री साहू ने कहा कि उन्हें गिरफतार कर पषुक्रूरता अधिनियम की धारा लगाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायें,ताकि भविष्य में ऐसे आरोपियों की क्रूरता का षिकर ये मासूम पषु न बन सकें। जिनकी न तो जवान है और न ही ये अपने दर्द को वयां कर सकते हैं साथ ही उन्होने कहा कि यह हमारे देष का दुर्भाग्य है कि जहंा गऊ को माॅं का दर्जा देते हैं वही यें खुले आम काटी जा रही है। जिसकें संबधं में नारायण सिंह कुषवाह ने माननीय एस.पी.महोदय को बताया कि षहर के टोल टेक्सों पर वाहनों की चैकिंग कर प्षुओं का अवैध परिवहन रोका जाऐ।ज्ञापन देने वालों में नारायण सिंह कुषवाह,संजीव शर्मा , एड.संतोष शर्मा,दीपक साहू,डाॅं संतोष जैन,नाना यादव,सुरेन्द्र कुषवाह,षिवम राजपूत,प्रकाष साहू,नीरज घनघोरिया,मनोज सेन,जय चैरसिया,धर्मेन्द्र सौलंकी ,गगन शर्मा,गौरव ष्षर्मा,बृजेष सेन ,वीरू नागर सहित रायपुरा क्षेत्र के सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें