चारा घोटाला मामले में 10 बरी, 23 दोषी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 अगस्त 2014

चारा घोटाला मामले में 10 बरी, 23 दोषी

सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को 10 लोगों को बरी कर दिया, जबकि राजस्व विभाग के 4 अधिकारियों समेत 23 अन्य को दोषी करार देते हुए 5 साल की कैद और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

सीबीआई के जज बीके गौतम की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में डोरंडा कोषागार से सात करोड़, छह लाख रुपए की अवैध निकासी के जुर्म में 23 लोगों को दोषी करार दिया और 10 आरोपियों को बरी कर दिया। चारा घोटाले के इस मामले में जिन्हें सजा सुनाई गई है उनमें चार पशुपालन अधिकारी हैं और अन्य 19 चारा आपूर्तिकर्ता हैं।

इस मामले में कुल 52 के खिलाफ सीबीआई ने 17 मार्च, 1996 को एफआईआर दर्ज की थी। मामले की सुनवाई के दौरान 16 आरोपियों की मौत हो गई। वहीं एक ने अपराध स्वीकार कर लिया और दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं। अदालत ने चारा आपूर्तिकर्ता त्रिपुरारी मोहन प्रसाद को सबसे अधिक 5 साल की कैद और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई, जबकि ओमप्रकाश पांडेय को सबसे कम तीन वर्ष की कैद और पांच हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।


कोई टिप्पणी नहीं: