बिहार : निजीकरण करके बिजली विभाग को साउथ बिहार और नौर्थ बिहार में विभक्त कर दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 28 अगस्त 2014

बिहार : निजीकरण करके बिजली विभाग को साउथ बिहार और नौर्थ बिहार में विभक्त कर दिया

  • घर-घर में बिजली की रोशनी पहुंचाने वालों की जिदंगी में अंधेरा
  • मिलने वाले मानदेय में कनीय अभियंता और ठेकेदार करते हिस्सेदारी

live aaryaavart dot com
गया। आप कभी भी घर-घर में रोशनी पहुंचाने वाले लोगों के बारे में सोचा हैं? आप झट से कहेंगे कि हम तो उपभोक्ता ठहरे । इनके बारे में विद्युत विभाग सोचे और समझे। हम तो उपभोक्ता हैं बिजली खपत करते हैं और उसके एवज में भुगतान किया करते हैं। हां, जरूर है कि रोशनी पहुंचाने वाले मजदूरों की जिंदगी में अंधेरा पसरा हुआ है। 

बताते चले कि उर्जा विभाग का निजीकरण कर दिया गया है। सूबे के 38 जिले साउथ बिहार और नौर्थ बिहार के बांहों में हैं। इनके सीएमडी और एमडी के जिम्मे है उपभोक्ताओं और विभागीय मजदूरों का हित और सम्मान का ख्याल रखे। उर्जा विभाग के मजदूर और संविदा में बहाल मजदरांे के मजदूरी में काफी असमानता है। संविदा में मिलने वाले मानदेय में ठेकेदार और कनीय अभियंता हिस्सेदारी लेते हैं। इनको पांच हजार रूपए मिलते है। मगर ठेकेदार और कनीय अभियंता 500-500 रूपए हड़प लेते हैं। शेष चार हजार रूपए ही मजदूरों को प्राप्त होता है। 

मजे की बात है कि मजदूरों के बीच कहना है कि कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा एक पिलास ही मुहैया कराया जाता है। एक ग्लब्स दिया जाता है। इसी के बल पर तीन शिफ्ट में काम किया जाता है। एक शिफ्ट में 4 मजदूर कार्य करते हैं। प्रथम शिफ्ट मध्य रात्रि 12 से 8 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट 8 से 4 बजे तक और तृतीय शिफ्ट 4 से 12 बजे तक की है। एक अलग से दिन में कार्यरत हैं जो उपभोक्ताओं के लाइन काटने वाले होते हैं जो बिल भुगतान नहीं करते हैं।एक कनीय अभियंता के अधीन 15 मजदूर कार्यशील होते हैं। बस अब इसी से अंदाज लगाया जा सकता है। इन मजदूरों से माहवारी ठेकेदार और कनीय अभियंता कितना अवैध कमाई कर लेते हैं। यहीं अंत नहीं होता है। मजदूरों के द्वारा दिये गये बिलों का भी भुगतान कनीय अभियंता नहीं करते हैं। घर में छापेमारी करते समय भी उपभोक्ताओं से मोटी रकम ऐंठते हैं। 

सनद रहे कि बिहार सरकार के द्वारा न्यूनतम मजदूरी निर्धारित किया जाता है। कार्य और मजदूरी निर्धारित करते समय यह ख्याल रखा जाता है कि मजदूर कुशल, अर्द्धकुशल या अकुशल हैं। यहां तो सभी मजदूरों को मजदूरों की श्रेणी में रखकर समान मानदेय दिया जाता है। जो अंधे नगर में कनवा राजा की तरह है। मजदूरों का कहना है कि अभी हाल में 15 हजार रूपए मानदेय देने पर चर्चा चल रही थी। जो अब ठंडे बस्ते में चली गयी है। मजदूरों का यह भी कहना है कि एक शिफ्ट में काम करने वाले मजदूरों को एक ग्लब्स, पिलास,हेलमेंट और टार्च देकर कार्य निष्पादन किया जाता है। यूनिफार्म, जूता आदि नहीं मिलता है। साउथ बिहार और नौर्थ बिहार के सीएमडी और एमडी से आग्रह किया गया है।  इसमें सुधार करने की जरूरत है। 





आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: