हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 अगस्त 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 अगस्त)

राज्यपाल ने 24 अधिकारियों को किया सम्मानित

Shrimati Urmila Singh
शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य पुलिस तथा गृह रक्षा के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, गृह रक्षक तथा नागरिक रक्षा पदकों से सम्मानित किया। राज्यपाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री हरदेश बिष्ट, श्री पृथ्वी राज  और श्री शिव राम शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। उन्होंने सराहनीय सेवाओं के लिए श्री अभिषेक त्रिवेदी, श्री बी.एम. शर्मा, श्री कुलदीप शर्मा, श्री मदन लाल, श्री परस राम, श्री राकेश पठानिया, श्री भुवनेश कुमार और श्री टेक चन्द को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।राज्यपाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री हरिसुख सौक्टा और श्री श्रीज्ञान नेगी को गृह रक्षक तथा नागरिक रक्षा पदक से सम्मानित किया। श्रीमती सिंह ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री दीपा राम पुण्डीर, श्री विजय सिंह, श्री रमेश चन्द, श्री मोहिन्द्र सेठ, श्री ईश्वर दास, श्रीमती देवा कुमारी, कुमारी सुनिता देवी, श्री कलम सिंह, श्री मंगत राम, श्रीमती मनोरमा शर्मा और श्री रमेश शर्मा को गृह रक्षक तथा नागरिक रक्षा पदक से सम्मानित किया। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी। मुख्य संसदीय सचिव श्री नन्द लाल, विधायक श्री अजय महाजन और श्री संजय रत्न, योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री गंगू राम मुसाफिर, हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जेनब चन्देल, मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर. मरढ़ी और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल ने जिला प्रशासन को ठियोग से रोहडू सडक़ का मुरम्मत कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है ताकि सेब मौसम के दौरान वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित बनाई जा सके । उन्होंने इस सडक़ पर चिन्हित स्थानों पर स्टोन सोलिंग करने के भी निर्देश दिए । वह आज यहां जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्ष्ता कर रहे थे ।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सेब सीजन के दौरान बागवानों की सुविधा के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित बनाए गए है और सुरक्षा के मद्देनजर कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं । सेब व अन्य उत्पादों को मण्डियों तक पहुंचाने के लिए बागवानों को परिवहन की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । नंद लाल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सभी मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए, ताकि जल जनित रोगों को फैलने से रोका जा सके । उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए । उन्होंने सदस्यों से सेब पैकिंग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित पैकिंग का प्रयोग करने के लिए बागवानों को जागरूक करने का आह्वान किया, ताकि मापदण्डों का पालन करते हुए बागवानों की आर्थिकी को और अधिक मजबूत किया जा सके । उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को बागवानों को सभी परामर्श सेवाएं समयबद्ध प्रदान करने के निर्देश भी दिए ।  नंद लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए बचनबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वकाक्ष्ंाी योजनाएं लागू की जा रही है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाया जा सके ।  उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि जिला शिकायत निवारण समिति की यह बैठक प्रशासनिक कार्यो के लिए अति महत्वपूर्ण है । सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों एवं प्रश्नों के माध्यम से सरकार और प्रशासन को नीति निर्धारण के लिए दिशा मिलती है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बैठक के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों व कठिनाई को समयबद्ध पूरा करके आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा । उन्होंने सदस्यों से कहा कि वह अपने सुझाव और शिकायतें समिति को निरन्तर भेजते रहें, ताकि उन पर उचित कार्यवाही की जा सके । बैठक में गिरी से कुन्दली उठाऊ पेयजल योजना, जल वितरण योजना शिवपुरी, बछैल गांव के लिए सिंचाई योजना, गुम्मा बस अड्डे के नजदीक निर्माणाधीन पुल के कार्य, तारा देवी गम्बर सडक़ की मैटलिंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भ_ा कुफर के निर्माण बारे, शिमला ग्रामीण क्षेत्र में नई बसें चलाने बारे, विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा लाईट लगाने और पशु औषद्यालयों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में सदस्यों के माध्यम से प्राप्त सिंचाई जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 17 विभागों से सम्बन्धित 58 मदों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में यह अवगत करवाया गया कि बन्दरों, कुत्तों व लगूंर आदि की समस्या से निजात दिलवाने के लिए नसबन्दी प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य साधनों पर भी  विचार किया जा रहा है ।    बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मन्दिरों में हो रही चोरियों को भी गम्भीरता से लेते हुए इसके निवारण के लिए मन्दिर में सी.सी.टीवी कैमरों की सुविधाएं व नियुक्त कर्मचारियों को सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने, विभिन्न क्षेत्रों में एल.पी.जी. व बसों की उपलब्धता, विद्युत समस्या और बागवानों को उपलब्ध होने वाली खाद से सम्बन्धित शिकायतों पर भी चर्चा की गई । शिकायत निवारण समिति के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री यूनुस ने सभी का आभार व्यक्त किया और अधिकारियों से बैठक में उठाई गई शिकायतों को तय समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में विधायक श्री मोहन लाल ब्राक्टा, जिला परिषद अध्यक्ष श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद, जिला के विभिन्न क्षेत्रों से समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य और जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त को

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। कर्नल, सी.बी. छेत्री, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, शिमला हिमाचल प्रदेश ने आज यहां बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 27 जुलाई, 2014 को गवर्मेंट डिग्री कॉलेज, संजौली में सम्पन्न हुई सैनिक जनरल डयुटी की लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त, 2014 को सेना भर्ती कार्यालय, शिमला में सुबह 12.00 बजे घोषित किया जायेगा    उन्होंने कहा कि परिणाम के दिन सभी उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी दो सत्यापित कॉपियों के साथ, सुबह 12.00 बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत 222 लाख रूपये का प्रावधान

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। जिला शिमला में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर वर्ष 2014-15 के दौरान  222.31 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज यहां सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित वार्षिक कार्यान्वयन योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद ने दी । चंद्रेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों की स्वच्छता के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों तथा स्कूलों में 513  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें, जिनमें निबंध प्रतियोगिता, वॉल पेंन्टिग, नुक्कड़ नाटकों, रैलियों, प्रश्नोतरी और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल के बारे में जागरूक किया जायेगा।    उन्होने बताया कि जिला में खंड स्तर पर 300 विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर लोगों को स्वच्छ पेयजल बारे आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अतिरिक्त पोस्टर, फलैक्स, होर्डिग व अन्य प्रचार माध्यमों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जायेगा ।चंद्रेश्वर प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में ग्रामीण स्तर पर 355 पम्प मैकेनिक, राजमिस़्ित्रयों और 355 पंचायत प्रतिनिधियों को फिल्ड टैस्ट किट के बारे में प्रशिक्षिण प्रदान किया जायेगा ताकि वे अपने गांवों के जल स््राोतों के पानी की जांच कर सकें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में पंचायत जन प्रतिनिधि, प्रशिक्षित पम्प आप्रेटर तथा अन्य प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा 4839 पानी के नमूनों की जांच की जायेगी, जिसके लिए फिल्ड टैस्ट किट उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में 7511 पानी के नमूनों की जांच  प्रयोगशालाओं में की जायेंगी   बैठक में सदस्य सचिव व कार्यकारी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री अनिल मेहता, नोडल अधिकारी श्री बसंत राठौर, जिला पंचायत अधिकारी श्री प्रेम तांटा, जिला कल्याण अधिकारी ओंकार चंद भी उपस्थित थे ।

लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त को

शिमला, 04 अगस्त: कर्नल, सी.बी. छेत्री, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, शिमला हिमाचल प्रदेश ने आज यहां बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 27 जुलाई, 2014 को राजकीय महाविद्यालय, संजौली में सम्पन्न हुई सैनिक जनरल डयुटी की लिखित परीक्षा का परिणाम 07 अगस्त, 2014 को सेना भर्ती कार्यालय, शिमला में सुबह 12.00 बजे घोषित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि परिणाम के दिन सभी उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी दो सत्यापित कॉपियों के साथ, सुबह 12.00 बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें । 

राज्यपाल द्वारा वंचितों के लाभ के लिए परिषद की गतिविधियों के विस्तार पर बल
  • मुख्यमंत्री द्वारा परिषद के कर्मचारियों को 2006 का संशोधित वेतनमान की घोषणा

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह, जो हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष भी हैं, ने समाज के वंचितों तथा पात्र लोगों के लाभ के लिए परिषद की गतिविधियों के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। वह आज राजभवन में परिषद की आम सभा की विशेष बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह भी बैठक में उपस्थित थे। श्रीमती सिंह ने कहा कि बाल कल्याण परिषद की गतिवधियों के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को राज्य में बाल कल्याण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए स्वयं को परिषद से जोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वंचित बच्चों को आदर्श माहौल उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि परिषद को उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उदार सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी सदस्य समय-समय पर केन्द्रों का दौरा कर व मौजूदा व्यवस्था में सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव देकर बच्चों के लिए स्थापित केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राज्यपाल ने मन्दिरों की आय का सीमांत हिस्सा वृद्धाश्रम व बाल आश्रमों को देने का सुझाव दिया ताकि इन आश्रमों में आधारभूत अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जा सके। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने परिषद के कर्मचारियों को वर्ष 2006 से तय संशोधित वेतनमान दिए जाने की घोषणा की, जिससे परिषद के लगभग 80 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व वे 1986 का वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और परिषद की गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत लोगों को जनकल्याणकारी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उदारता से परिषद की  निधि में अशंदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सरकार के प्रयासों को और आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज का यह दायित्व बनता है कि बच्चों को उनके सम्पूर्ण विकास के लिए समुचित अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने परिषद की गतिविधियों के साथ अधिक लोगों को जोड़े जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।बैठक में परिषद के वार्षिक सदस्यों को वार्षिक सदस्यता शुल्क देने के लिए एक और अवसर देने का निर्णय लिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने मुख्यमंत्री का कर्मचारियों की मांगे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा इसे ऐतिहासिक निर्णय करार दिया। उन्होंने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं तथा गतिविधियों के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लाभ के लिए योजनाओं के सही कार्यान्वयन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। परिषद के शासी निकाय में 10 सदस्यों को मनोनित किया गया है, जिनमें सुश्री अपर्णा नेगी, श्रीमती प्रेम नेगी, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती सुनैना सूद, श्रीमती पूनम चौहान, श्रीमती उमा बाल्दी, श्रीमती रेणु कुरियन और श्री रमेश ठाकुर के अतिरिक्त कांगड़ा तथा सोलन के उपायुक्त शामिल हैं। प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री पी.सी. धीमान ने कार्यावाही का संचालन किया। परिषद की महासचिव श्रीमती राज कुमारी सोनी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित चौधरी, प्रधान सचिव (वित्त) डा. श्रीकांत बाल्दी, राज्यपाल की सचिव श्रीमती अनिता तेगटा, बाल एवं महिला विकास विभाग की निदेशक श्रीमती मधुबाला शर्मा, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले निदेशक श्री शरभ नेगी, परिषद के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
        
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा.व.मा.पा.)घणाहट्टी में सम्पन्न हो गई । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी, श्री ओ.पी. भोटा ने पुरस्कार वितरण के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि खेल, खिलाडिय़ों को अनुशासित नागरिक बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मशोबरा खण्ड के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के 8 पायका केन्द्रों के 180 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों, जिसमें बॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिन्टन, कुश्ती व एथलैटिक में भाग लिया । उन्होंने कहा कि यहां से चयनित खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगें व अच्छे प्रदर्शन के उपरान्त उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा । इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्राचार्य डा. एल.आर शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत घणाहट्टी श्री रोशन लाल, घणाहट्टी खेल एवं संास्कृतिक संघ के अध्यक्ष श्री हरिचन्द गुप्ता, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा भी उपस्थित थे । प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में 800 मीटर दौड़ में राजकीय माध्यमिक पाठशाला पीरन की रंजना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की उषा द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी की पूजा तृतीय स्थान पर रहीं । 1500 मीटर दौड़ में रा.व.मा.पा. पीरन की रंजना प्रथम, रा.व.मा.पा. घणाहट्टी की नितिका द्वितीय व रा.व.मा.पा. पीरन की कल्पना तृतीय स्थान पर रहीं । तीन हजार मी. की दौड़ रा.व.मा.पा घणाहट्टी की नितिका प्रथम, व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला जुन्गा की ज्योति और आरजू द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही । इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विजेता का खिताब रा.व.मा.पा पीरन को मिला ।  दौड़ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में 800 मीटर में रा.व.मा.पा. कोहबाग के सौरभ प्रथम, रा.व.मा.पा शोघी के यतीश द्वितीय व रा.व.मा.पा. धामी के जितेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे । 1500 मीटर दौड़ में रा.व.मा.पा. कोहबाग के धीरज प्रथम,रा.व.मा.पा. शोघी के प्रकाश द्वितीय तथा रा.व.मा.पा धामी के पंकज तृतीय स्थान पर रहे । तीन हजार मीटर की दौड़ में रा.व.मा.पा. धीरज प्रथम, रा.व.मा.पा. शोघी के प्रकाश व सचिन द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । छात्र वर्ग सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता की खिताब कोहबाग स्कूल ने हासिल किया ।कुश्ती प्रतियोगिता के 42 किलो वर्ग मेें रा.व.मा.पा धामी के सतीश प्रथम, पीरन के हरीश द्वितीय, घणाहट्टी के दीपक तथा कोहबाग के पंकज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे । 46 किलो भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में धामी के नीरज प्रथम, जुन्गा के अभिषेक द्वितीय व कोहबाग के सौरव एवं राजेश ने संयुक्त रूप में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।50 किलो भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कोहबाग के संजय प्रथम, धामी के दीपक द्वितीय तथा जुन्गा के रवि व घणाहट्टी के राघव तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 54 किलो भार वर्ग में धामी के योगेश प्रथम, पीरन के अमित द्वितीय तथा कोहबाग के सुमित तृतीय स्थान पर रहे, इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ विजेता धामी को घोषित किया गया ।    बैडमिन्टन (छात्रा) प्रतियोगिता में कोहबाग प्रथम, जुन्गा द्वितीय तथा घणहाट्टी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे । कबड्डी छात्रा में जुन्गा प्रथम, कोहबाग द्वितीय तथा घणाहट्टी स्कूल तृतीय रहे जबकि कब्बडी छात्र प्रतियोगिता में रामपुर क्यौंथल प्रथम, धामी द्वितीय व जुन्गा स्कूल तृतीय स्थान पर रहे । बॉलीबाल (छात्रा) स्पर्धा मे घणाहट्टी प्रथम, पीरन द्वितीय तथा कोहबाग स्कूल तृतीय पर रहे जबकि इसी स्पर्धा के छात्र वर्ग में पीरन प्रथम, कुफरी द्वितीय व शोघी स्कूल तृतीय स्थान पर ेरहे । मार्चपास्ट में रा.व.मा.पा. घणाहट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

नगर निगम शिमला को 17 करोड़ रूपये की अनुदान राशि जारी-सुधीर शर्मा

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं नगर नियोजन एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने कहा है कि नगर निगम शिमला में विभिन्न विकासात्मक कार्यो के लिए प्रदेश सरकार ने 17.14 करोड़ रूपये की ग्रांट जारी कर दी है । वह आज यहां बचत भवन में शिमला एन्वायरनमैंट हैरिटेज कन्जरवेशन एण्ड ब्यूटीफिकेशन (सैहब) सोसाईटी की वार्षिक साधारण बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे । श्री सुधीर शर्मा ने नगर निगम शिमला को आधुनिक सूचना तकनीक आधारित ऐसा सॉफटवेयर विकसित करने का परामर्श दिया जिससे मोबाईल के माध्यम से सैहब सोसाईटी के तहत कूड़ा एकत्रीकरण की सूचना नगर निगम और उपभोक्ताओं को प्रदान की जा सकें ताकि इस सम्बन्ध में विभिन्न शिकायतों के निवारण के साथ-साथ सोसाईटी के कार्य में और अधिक दक्षता लाई जा सके । उन्होंने वार्ड स्तर पर निगरानी कमेटियों का गठन भी प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला में कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने का मामला भी वित विभाग के साथ उठाया गया है और कर्मचारियों की कमी की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा । शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि राज्य में नगरों का विकास नियोजित तरीके से हो और वहां सभी आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं । उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं । उन्होंने कहा कि सैहब सोसाईटी के तहत 35,454 उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही है । सोसाईटी द्वारा वर्ष 2010-11 में उपभोक्ताओं से सेवाओं की एवज में 1.34 करोड़ रूपये जबकि 2013-14 में 3.45 करोड़ रूपये शुल्क के रूप में लिए गए । उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला को जैविक कूड़ा कर्कट के पृथीकरण के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने चाहिए, ताकि इसे खाद में परिवर्तित किया जा सके । नगर निगम शिमला के महापौर श्री संजय चौहान ने सैहब सोसाईटी की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निगम, सैहब सोसाईटी के कर्मचारियों केकल्याण के लिए बचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है साथ ही सोसाईटी के कार्य की निगरानी के लिए रेडियो फ्रीक्वैन्सी आधारित सिस्टम विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं । नगर निगम आयुक्त श्री अमरजीत सिंह ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता नगर निगम को 200 रूपये अदा कर दो डस्टबिन प्राप्त कर सकता है और निगम के पास वर्तमान में लगभग 2000 डस्टबिन उपलब्ध हैं । बैठक में नगर निगम शिमला के बाहर पंचायत क्षेत्र में सैहब सोसाईटी की सेवाएं शुरू करने, सुपरवाईजरों को अधिकतर युजर कुलैक्शन करने पर प्रतिशतता के आधार पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने, सोसाईटी के कर्मचारियेां को विभिन्न अवकाश प्रदान करने, गारवेज कुलैक्टर को उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि देने, वेतन/मानदेय में प्रस्तावित बढ़ौतरी, यूजर चार्जिज में बढ़ौतरी समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में यह भी अवगत करवाया गया कि यदि कोई उपभोक्ता यूजर चार्जिज की वार्षिक राशि एक मुश्त देना चाहे तो उसे 10 प्रतिशत छूट दी जानी चाहिए  और यूजर चार्जिज प्राप्त करने के लिए सभी उपभोक्ताओं का कम्पयूटर में डाटा रखने के लिए वार्डो में सभी उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर यूजर कोड के साथ स्टिकर लगाए जा रहे हैं ।  उपमहापौर, श्री टिकेन्द्र पंवर, वन निगम के उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठाानिया, नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री नरेश ठाकुर ने भी सैहब सोसाईटी की कार्यप्रणाली को और अधिक दक्ष बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए । बैठक की कार्यवाही का संचालन सैहब सोसाईटी के सदस्य सचिव डा. उमेश कुमार भारती ने किया । बैठक में सोसाईटी के सदस्य श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री संजय परमार, सुश्री रजनी, श्रीमती भारती सूद, श्री कर्ण नन्दा, श्रीमती अर्चना धवन, श्रीमती कला भारद्वाज, श्री अनूप रतन सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।

नशीले पदार्थो से युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता अभियान

शिमला, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों से युवाओं को बचाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा शिमला जिला के विशेष जागरूकता अभियान चलाये जायेगें, यह जानकारी उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने नशीले पदार्थो की खेती के उन्मूलन से सम्बन्धित आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी।  श्री मल्होत्रा ने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में छा़़त्रों को नशीले पदार्थो की आपूर्ति करने वालों पर पुलिस विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे गुप्त रूप से शहर व गांवों के शिक्षण संस्थानों के निकट उन दुकानों व व्यक्तियों पर कडी नजर रखें जिन पर नशीले पदार्थो की आपूर्तिं करने का अंदेशा हो। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस प्रशासन ही नहीं अपितु समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह समाज में नशीले पदार्थो के अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखें तथा इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग को अवश्य सूचित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों तथा अभिभावकों का भी दायित्व है कि वे अपने बच्चों के क्रियाकलापों पर कड़ी नजर रखें तथा उन्हें नशीले पदार्थों से दूर रखने का हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा जिले में भांग को नष्ट करने का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रखने के लिए विशेष वार्तायें, वीडियो शो स्क्टि, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी)श्री संदीप धवल, सहायक वन अरण्यपाल श्री डी.एस.ठाकुर, श्री एच.आर.शर्मा उपनिदेशक उद्यान विभाग, जिला कल्याण अधिकारी श्री ओंकार चंद, परियोजना अधिकारी(जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण) श्रीमती भावना शर्मा, उप मंडलाधिकारी श्री सुनील शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
                
पैराग्लाइडिंग लाइसेंस के लिए आवेदन 31 अगस्त तक

कुल्लू , 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। पैराग्लाइडिंग लाइसेंस के नवीनीकरण और नए लाइसेंस बनवाने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोट्र्स रूल्स के अनुसार गठित की गई तकनीकी समिति अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में पैराग्लाइडिंग पायलटों के लिए फ्लाइंग टैस्ट लेगी तथा पैराग्लाइडिंग उपकरणों का निरीक्षण करेगी। यह प्रक्रिया सोलंगनाला स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहतण एवं संबंधित खेल परिसर में पूरी की जाएगी। इस दौरान पैराग्लाइडिंग के नए लाइसेंस बनाए जाएंगे तथा पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। अश्वनी कुमार ने बताया कि लाइसेंस बनवाने या नवीनीकरण के आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 अगस्त तक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभाग के टेलीफोन नंबर 01902-250221 और 252175 पर संपर्क किया जा सकता है। 

खंड स्तर पर होंगी अंडर-16 खेल प्रतियोगिताएं

कुल्लू , 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत खंड स्तर पर अंडर-16 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में लडक़ों के लिए वॉलीबाल, कबडडी और बास्केटबाल स्पर्धाओं के साथ-साथ 800, 1500 और 3000 मीटर की दौड़ भी करवाई जाएगी। लड़कियों के वर्ग में वॉलीबाल, बैडमिंटन और कबडडी के अलावा 100, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर की दौड़ भी होगी। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि नग्गर खंड की प्रतियोगिता 8-9 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर में होगी। निरमंड खंड की 25-26 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं, कुल्लू खंड की 28-29 व 30 अगस्त को खेल स्टेडियम ढालपुर और बंजार खंड की प्रतियोगिता 1-2 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में होगी। आनी खंड की प्रतियोगिता 2-3 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शवाड़ में संपन्न हो चुकी है। संजय शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 1999 को या इसके बाद जन्में खिलाड़ी ही इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

6 से 13 अगस्त तक पौधा रोपण अभियान     

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण 6 अगस्त से 13 अगस्त तक वन विभाग और शिक्षा विभाग की सहभागिता  से स्कूली बच्चों को शामिल कर पौधारोपण मुहिम चलाएगी।  यह जानकारी वन मण्डलाधिकारी डॉ अनिल जोशी ने दी।  उन्होंने बताया कि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्न सिंह 6 अगस्त को प्रात:9 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मटाहणी से अभियान का शुभारम्भ करेंगे। 

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर मण्डल  के  नादौन  एसओ  के अन्तर्गत शाखा कार्यालय बीपीएम कोहला में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये सामान्य जाति के उम्मीदवारों से 15 सितम्बर तक पात्र उम्मीवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन-पत्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, मण्डल हमीरपुर-177 001 के कार्यालय में निर्धारित तिथि को पहुंचना अनिवार्य हैं।  यह जानकारी  वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य डाकघर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार्य होंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतनमान(टीआरसीए) के आधार पर 2745 रूपये तथा निर्धारित डी.ए. दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से  65 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता एलआईसी और किसी भी इन्शोयरेंस / फाईनेंस कम्पनी का अभिकर्ता नहंीं होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता को डाकघर के लिये  उचित किराए अथवा नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाना होगा।  उन्होंने बताया कि अन्य शर्तों तथा निर्धारित प्रपत्र के लिये  मुख्य डाकघर हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

गाडिय़ों की नीलामी 20 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय परिसर में

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि  गाड़ी नं0 एचपी 22-0005 तथा एचपी 55-0001(जिप्सी) माडल क्रमश: 1995 व 1996 की नीलामी 20 अगस्त को 11 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में होगी।  उन्होंने इच्छुक बोली दाताओं से कहा है कि नीलामी से पूर्व गाडिय़ों को किसी भी कार्य दिवस पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोली से पूर्व प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रूपये सहायक आयुक्त के कार्यालय में जमा करवानी होगी तथा सफल बोलीदाता को नीलामी में बोली गई राशि में समायोजित की जाएगी जबकि अन्य की नीलामी उपरान्त लौटा दी जाएगी।  उन्होंने कहा है कि सफल बोली दाता को राशि का 50 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होने पर तथा शेष राशि 5 दिन के अन्दर जमा करवाने पर गाड़ी को उठाना होगा । उन्होंने कहा कि बिक्री कर तथा अन्य कर गाड़ी के खरीददार को अदा करनी होगी। बोली को स्वीकार या अस्वीकार करने/ विवाद की स्थिति में बोली को रद्द करने का पूरा अधिकार आरक्षित होगा तथा और नीलामी की पुष्टि उपायुक्त द्वारा किये जाने के उपरान्त ही गाड़ी सफल बोलीदाता को सौंपी जाएगी । शेष शर्तें मौका पर सुनाई जाएंगी।

बागबानी में भी हमीरपुर ने बढ़ाए अपने कदम, जिला में हुआ 6033 मीट्रिक टन फल उत्पादन
  • सरकारी स्कीमों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं किसान

हमीरपुर, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला में अब उद्यानिकी में भी अपनी धाक जमाने लगा है।  जिला के गठन के समय 472 हैक्टेयर भूमि फलों के तहत थी जो वित्त वर्ष  2013-14 में बढक़र 6815 हैक्टेयर हो गई तथा 210 मीट्रिक टन फल उत्पादन के मुकाबले 6033 मीट्रिक टन उत्पादन पहुंच गया है।  इसके अतिरिक्त  जिला की जलवायू एवं भूमि की विविधता को मद्देनज़र रखते हुए उद्यान विभाग फलोत्पादन की विविधिकरण की ओर विशेष प्रयास कर रहा है तथा मशरूम, मधुमक्खी पालन, स्ट्रावैरी , फूलों व औषधीय पौधों की खेती की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिला के 26 कृषक/बागवान मशरूम उत्पादन व्यवसाय से जुड़ कर 20 मीट्रिक टन मशरूम उत्पादन तथा 20 परिवारों ने मौनपालन के व्यवसाय को अपना  कर 2.5 मिट्रिक टन शहद का उत्पादन कर रहे हैं और  बागवानी मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष में 32 हैक्टेयर क्षेत्रफल भूमि को  सब्जी उत्पादन के दायरे में लाकर अब तक 405 मीट्रिक टन सब्जी उत्पादन किया जा चुका है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों, बागवानों के जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने के लिये किये गये प्रयासों का स्पष्ट प्रभाव अब सामने रहा है। कृषि विविधिकरण क ी वास्तविकता को धरातल पर उतारने के लिये किसानों, बागवानों को प्रेरित किया व आर्थिक प्रोत्साहनों को सुनिश्चित करके उन्हें इस दिशा में आगे आकर अपने को साबित करने का अवसर दिया। सीमित कृषि योग्य भूमि और वर्षा पर निर्भरता तथा परम्परागत खेती तथा नई तकनीकों के अभाव में किसान की सोच  खाद्यान्न की पैदावार से आगे नहीं बढ़ी, लेकिन अब यह परिदृश्य बदल रहा है।  बागवानी तकनीकी और कृषि विभाग के माध्यम से संचालित मृदा परीक्षण से खेती का स्वरूप बदल गया और किसानों और बागवानों की आमदनी बढ़ी। इस दिशा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 6500 हैक्टेयर लक्ष्य के मुकाबले 7112 हैक्टेयर क्षेत्र फलपौध संरक्षण  के तहत लाया गया। उद्यान प्रशिक्षण एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत अब तक 60 के मुकाबले  65 एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर 3415 के  लक्ष्य के मुकाबले 3804  बागवानों को प्रशिक्षित किया गया । जिला में 280 हैक्टेयर लक्ष्य के विपरित 422 हैक्टेयर क्षेत्र को अतिरिक्त फल उत्पादन के दायरे में लाया गया। विभाग द्वारा विभिन्न स्कीमों के बारे में किसानों को जागरूक किया ।  जिला में फल विधायन की 2 उप इकाईयां नादौन तथा टौणी देवी में कार्य कर रही हैं जिनके माध्यम से फल पदार्थो के उत्पादन के साथ-साथ ग्रामीणों को फल सरंक्षण व विधायन बारे प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।  चालू वित्त वर्ष में बागवानों को 1,62,200 के लक्ष्य के मुकाबले माह जुलाई तक 88,150 फलदार पौधों का वितरण कर 3922 बागवानों को लाभान्वित  किया जा चुका है।  इसी अवधि तक  3642 फल पौधों की शीर्ष कलमबंदी , 700 पत्तियों की नमूनों का विशलेषण  तथा 3 हैक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले 3.01 हैक्टेयर क्षेत्रफल को पुष्प उत्पादन के दायरे में लाया गया । बागवानी तकनीकी मिशन के तहत अब तक 104 टयूव वैल, 418 वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां और 68 ग्रीन हाऊस जबकि आकेवीवाई योजना के तहत 30 टयूव वैल, 113 वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां, 5 जल भण्डारण टैंक, 12 ग्रीन हाऊस और 20 मशरूम यूनिट स्थापित किये जा चुके हैं।  चालू वित्त वर्ष में बागवानी तकनीकी मिशन के तहत 78,36,362 रूपये तथा आकेवीवाई के तहत 14,00,000 रूपये और मनरेगा के तहत 9,36,266 रूपये व्यय किये जा चुके हैं। सरकार के प्रयास एवं बागबानों की मेहनत ने हमीरपुर जिला में उद्यानिकी को नए पंख लगाए हैं वो दिन दूर नहीं जब हमीरपुर जिला को बागबानी के अग्रणी जिलों के रूप में जाना जाएगा।

आवश्यक वस्तुओं के दाम निर्धारित, मीट 270 रूपये किलो व दूध 33 रूपये प्रति लीटर मिलेगा 

ऊना, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी अभिषेक जैन ने आज जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश तक तहत एक अधिसूचना जारी करते हुए जिला में आवश्यक वस्तुओं के परचून दाम निर्धारित किये हैं।  अधिसूचना के अनुसार बकरे का कच्चा मीट 270, मुर्गा ब्राइलर ड्रैस्ड 175 व जीवित 100 रूपये प्रतिकिलोग्राम सभी करों सहित निर्धारित किये हैं। इसके अलावा जिला में कच्ची मछली के मत्स्य विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य के 7 प्रतिशत लाभांश पर उपलब्ध रहेगी। अधिसूचना के अनुसार होटल ढाबा में पूरी खुराक दाल सब्जीव चपाती/चावल सहित 45, स्पैशल सब्जी, गोभी, पालक, मटर, भिण्डी, आलू मटर, राजमाह व सफेद चने प्रति प्लेट मूल्य 35 रूपये तथा मटर व पालक पनीर 40 रूपये प्रति प्लेट किया गया है। पका हुआ मीट प्रति प्लेट 75 व चिकन 55 रूपये में उपलब्ध होगा जबकि परांठा आचार सहित 15 रूपये व चपाती का मूल्य 4 रूपये किया गया है। हलवाइयों द्वारा बेचे जाने वाले कच्चे दूध की कीमत 33 रूपये लीटर के अलावा दहीं का दाम 45 रूपये व पनीर 210 रूपये प्रतिकिलोग्राम किया गया है। अधिसूचना के अनुसार जिला के सभी परचून ढाबा, होटल, मीट बिक्रेता, अण्डा मच्छली बिक्रेताओं को दूकानों के बाहर सामने ग्राहकों की जानकारी हेतू मूल्य सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है और ग्राहक के मांगने पर दुकानदार को कैशमीमो देना भी जरूरी है।  

चालू वित्त वर्ष के लिए 3 करोड़ का बजट पारित, 75 लाख रूपये की लागत से तैयार होगी हाईटैक एमरजैंसी: उपायुक्त 

ऊना, 05 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। जिला रोगी कल्याण समिति, ऊना की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने की। बैठक में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में किये गये गत वर्ष के सभी कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की गई। समिति द्वारा गत वर्ष 2 करोड़ 77 लाख रूपये व्यय करने के मुकाबले वर्ष 2014-15 के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया। अभिषेक जैन ने कहा कि सरकार सामान्य नागरिकों को गुणवतापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों तथा सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील कई श्रेणियों के रोगियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत पर भी बल दिया। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी एवं जबावदेही बनाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हाइटैक एमरजैंसी इकाई के कार्य को जल्द पूरा किया जाए ताकि मरीजों को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आंखों की आप्रेशन के लिए फैको मशीन क्षेत्रीय अस्पताल को उपलब्ध करवाई गई है, जिससे बिना चीर-फाड़ के आंखों के सफल और सुरक्षित ऑप्रेशन किये जा रहे हैं। इसके अलावा रक्त जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीक की एलिजा रीडर मशीन भी अस्पताल में स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि मरीजों को कम दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जन-औषधि स्टोर भी अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है। मरीजों की सुविधा के लिए सभी वार्डों में वाटर कूलर व एयर कूलर स्थापित किये गये हैं। गर्भवती महिलाओं व एक वर्ष तक की आयु के शिशुओं को अस्पताल में सभी टैस्ट व दवाइयां नि:शुल्क दी जा रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से गत वर्ष 24805 मरीजों के नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किये गये जबकि इस वर्ष जून माह के अन्त तक 1986 नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किये गये हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गत वर्ष 7686 गर्भवती महिलाओं को सफल प्रसव करवाया गया जबकि चालू वित्त वर्ष के दौरान जून माह तक 1606 प्रसव करवाये गये हैं। समिति द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में 20 नये बैंच स्थापित करने का निर्णय लिया। अस्पताल की चौथी मंजिल का साइट प्लान करें तैयार हाल ही में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अस्पताल के ऊपर चौथी मंजिल के निर्माण की घोषणा बारे उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र साइट प्लान बनाकर आगामी कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  आईएसओ प्रक्रिया को पूरा किया जाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल की आईएसओ प्रमाणिकता की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कया जाए ताकि पहली जनवरी, 2015 तक अस्पताल को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिल सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए और गरीब, वृद्ध और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अस्पताल में दी जाने सुविधाओं  बारे अस्पताल में बोर्ड प्रदर्शित किये जाएं ताकि इन सभी योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्ति उठा सकें।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीआर कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीसी महन्त, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक धड़ौच, जिला परिषद् अध्यक्षा रानी रणौत, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, नगर परिषद् अध्यक्षा ममता कश्यप व उपाध्यक्ष बाबा अमरजोत बेदी सहित समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: