बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : सिंधु सेमीफाइनल में हारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अगस्त 2014

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : सिंधु सेमीफाइनल में हारी


p v sindhu
भारत की दूसरी शीर्ष वरीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु डेनमार्क में चल रहे बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के छठे दिन शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में नौवीं वरीय स्पेन की कैरोलीना मैरीन से संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गईं। सिंधु ने हालांकि लगातार दूसरे वर्ष विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। मैरीन ने सिंधु को 47 मिनट में सीधे गेमों में 21-17, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में अब मैरीन का मुकाबला सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त और टूर्नामेंट की भी शीर्ष वरीय चीन की ली ज्यूरेई से होगा।

पहले बेहद उतार-चढ़ाव भरे गेम में सिंधु ने 6-2 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक हासिल कर 8-6 की बढ़त बना ली। हालांकि 10-10 से बराबरी के बाद मैरीन ने जबरदस्त वापसी की और 18-11 की बड़ी बढ़त कायम कर ली। सिंधु इसे 18-15 तक लाने में सफल रहीं, लेकिन अंतत: वह पहला गेम 17-21 से गंवा बैठीं।

दूसरा गेम बेहद संघर्षपूर्ण रहा और दोनों ही खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए जूझते रहे। 13-13 के स्कोर तक गेम किसी के पक्ष में जाता नहीं लग रहा था, लेकिन इसके बाद मैरीन ने लगातार अंक हासिल करने जारी रखे। इस बीच अंक गंवाते हुए सिंधु कई बार निराश नजर आईं। सिंधु के लिए भाग्य भी खराब रहा, क्योंकि कई बार चिड़िया नेट से टकराकर उनके पाले में आई, जिसे वो हैंडल नहीं कर सकीं।

फिलहाल लगातार दूसरे वर्ष कांस्य हासिल कर सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में इतिहास जरूर रच दिया। विश्व चैम्पियनशिप में एकल मुकाबले में पदक जीतने वाली वह भारत की अभी भी एकमात्र खिलाड़ी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: