बड़े फैसले प्रधानमंत्री लेते हैं : अरुण जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अगस्त 2014

बड़े फैसले प्रधानमंत्री लेते हैं : अरुण जेटली


arun-jaitley
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लेते हैं और प्राधिकार के विकेंद्रीकरण से सभी मंत्री खुश हैं। मोदी द्वारा प्राधिकार के केंद्रीयकरण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो दिनों से उनसे इस बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं, जबकि यह चर्चा का विषय ही नहीं है।

जेटली ने कहा, "मैं सरकार में दो भिन्न विभागों को देख रहा हूं और मैं ही नहीं, सभी मंत्री विकेंद्रीकरण का सुख व्यापक रूप से भोग रहे हैं। रक्षा मंत्रालय या वित्त मंत्रालय में जो भी फैसला लिया जा रहा है, वह मंत्रालय खुद ही ले रहा है। हां, महत्वपूर्ण निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा या प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लिए जाते हैं।" उन्होंने कहा कि विकेंद्रीकृत अधिकार हमें दिया गया है, लेकिन यदि प्रधानमंत्री अत्यधिक सक्रिय हों तो सारी जवाबदेही उनकी बन जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: