इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सदस्य एजाज शेख से पूछताछ से इस बात के संकेत मिले हैं कि यह आतंकी संगठन दिल्ली में त्योहारों के समय हमले की साजिश रच रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार 27 वर्षीय शेख पिछले साल यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद नेपाल भाग गया था और इसके बाद से छिपता फिर रहा था।
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद उसके आकाओं रियाज भटकल और मोहसिन चौधरी ने उससे हाल में कहा था कि वह दिल्ली पहुंचे। उससे खास तौर पर यह कहा गया था कि वह रूक रूक सफर करे और सीधे दिल्ली नहीं जाए ताकि पकड़ में आने से बच सके। उसे निर्देश दिया गया था कि वह लखनऊ, मुरादाबाद और सहारनपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के बाद उसे आगे और हुक्म मिलने वाला था। एजाज शेख ने यह दावा किया कि किन लोगों से मिलना है और किस तरह की गतिविधियों को अंजाम देना है इसके बारे में उसे दिल्ली पहुंचने के बाद आखिरी समय बताया जाना था।
जांच अधिकारियों का मानना है कि आईएम में एजाज शेख की भूमिका देखते हुए उसे हवाला के जरिए आईएम के कुछ स्लीपर सेल को कुछ पैसे प्रदान करने थे। इस पैसे का इस्तेमाल राष्ट्रीय राजधानी में हमले के लिए किया जा सकता था। पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिनसे शेख लखनऊ एवं मुरादाबाद का सफर करते हुए मिला था। इसकी भी जांच की जा रही है कि इन शहरों में वह कहां रुका था और कितने समय के लिए रुका था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है कि वह सहारनपुर में किन लोगों के संपर्क में था और किनसे मिलने वाला था। शेख ने इसका खुलासा किया है कि आईएम में उसकी भूमिका पैसे मुहैया कराना था। उसे पैसे विदेशी मनी ट्रांसफर के जरिए मिलते थे और वह इसे फर्जी पहचान पत्र के जरिए हासिल करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें