अलकायदा भारत में शुरू करेगा अपनी ईकाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 4 सितंबर 2014

अलकायदा भारत में शुरू करेगा अपनी ईकाई


Al-Zawahiri
आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश में पूरे दक्षिण एशिया में 'जिहाद का झंडा बुलंद' करने के उद्देश्य से अपने आतंकवादी संगठन की एक भारतीय ईकाई बनाने की घोषणा की है। 'बीबीसी' की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर डाली गई 55 मिनट की इस वीडियो में जवाहिरी ने अफगान तालिबान सरगना मुल्ला उमर को नए सिरे से वफादारी निभाने का वचन दिया है।


जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का गठन करने की घोषणा अरबी और उर्दू दोनों भाषाओं में की। जवाहिरी ने कहा, "भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का गठन बर्मा, बांग्लादेश और भारतीय राज्य असम, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर में रहने वाले मुसलमानों के लिए एक अच्छी खबर होगी, जहां उन्हें अन्याय और उत्पीड़न से बचाया जाएगा।"

कोई टिप्पणी नहीं: